Move to Jagran APP

Faridabad News: चचेरी बहन की शादी मनचाही जगह न करने की वजह से हुई थी सुल्तान की हत्या, ऐसे खुला मामला

गौंछी गांव में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की चाकू से वार कर हत्या कर दी। आरोपित युवक ने चाकू से कई वार किए। उधर आरोपित फरार हो गया। पुलिस के अनुसार गौंछी गांव में रहने वाले सुल्तान और उसके चचेरे भाई जाकिर का एक दिन पहले झगड़ा हुआ था। दोनों के घर पास में हैं। इसके बाद मामला संजय कॉलोनी पुलिस चौकी तक पहुंचा।

By Parveen Kaushik Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 17 Jul 2024 08:25 AM (IST)
Hero Image
युवक ने अपने चचेरे भाई की चाकू से वार कर हत्या कर दी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। गौंछी गांव में चचेरी बहन की शादी मनचाही जगह न करने की वजह से सुल्तान की हत्या हुई थी। थाना मुजेसर पुलिस ने गांव गौंची निवासी सुल्तान की हत्या के आरोप में उसके चचेरे भाई जाकिर, शाहनवाज, अलाउद्दीन व कमल हसन के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

चारों आरोपित सुल्तान की बहन की शादी उनकी मर्जी के बगैर कहीं और करने से नाराज चल रहे थे। इसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात मंगलवार शाम को हुई थी। पुलिस के अनुसार गौंछी गांव में रहने वाले सुल्तान और उसके चचेरे भाई जाकिर का एक दिन पहले इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों के घर पास में हैं।

पेट, कंधे व चेहरे पर किए कई वार

इसके बाद मामला संजय कॉलोनी पुलिस चौकी तक पहुंचा। यहां फैसला हो गया था। सभी लोग अपने घर आ गए। अगले दिन मंगलवार को जाकिर चाकू लेकर आया और सुल्तान, उसके पिता व छोटे भाई पर हमला करने की कोशिश की। सुल्तान ने उसे पकड़ लिया, लेकिन आरोपित ने उसके पेट, कंधे व चेहरे पर कई वार किए गए। शोर सुनकर अन्य लोग आ गए।

जाकिर मौके से भाग गया। घायल सुल्तान को लेकर बादशाह खान नागरिक अस्पताल लेकर गए। वहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल लेकर गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। उधर पुलिस की एक टीम ने मौका मुआयना किया। घायल के स्वजन ने इस संबंध में शिकायत दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।