Surajkund Mela 2024: पंजाबी गीतों ने बड़ी चौपाल पर मचाई धूम, कमवीर वर्मा के गानों पर थिरके पर्यटक
मेले की बड़ी चौपाल पर शनिवार को उस समय धूम मच गई जब पंजाब पुलिस के कल्चरल टूर्प पटियाला के मैनेजर टीम लीडर कर्मराज कर्म ने पंजाबी गीतों और डांस की जोरदार मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कर्मराज ने पंजाब पुलिस का एक ऐसा ग्रुप बनाया है जिसके माध्यम से वे पंजाबी लोक संस्कृति को जागृत किए हुए हैं और उसकी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह रहे हैं।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मेले की बड़ी चौपाल पर शनिवार को उस समय धूम मच गई, जब पंजाब पुलिस के कल्चरल टूर्प पटियाला के मैनेजर टीम लीडर कर्मराज कर्म ने पंजाबी गीतों और डांस की जोरदार मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
कर्मराज ने पंजाब पुलिस का एक ऐसा ग्रुप बनाया है, जिसके माध्यम से वे पंजाबी लोक संस्कृति को जागृत किए हुए हैं और उसकी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह रहे हैं। इस ग्रुप की प्रस्तुतियां देखकर देश-विदेश के पर्यटक भी थिरकने पर मजबूर हो गए।
कर्मराज कर्म के ग्रुप ने पंजाब लोक संस्कृति और विभिन्न डांस कला जैसे-जिंदूआ डांस, सुखिया कलाम, लोकगीत, पंजाबी बालीवुड स्टाइल, धार्मिक राम भजन, राम की मस्ती मस्ती में नाचू मैं राम-राम-राम, चलो पटियाले उत्थे बिकदे रेशमी नाड़े, बल्ले बल्ले हालिया ने डकले, तेरी लांग दा लश्कारा, मुंडा ताडके आंख मारदा नी, मेरा ढोल बजदा आदि बोल के सुंदर पंजाबी गीतों के साथ डांस करके बड़ी चौपाल पर बैठे लोगों को मंत्र मुक्त किया।
वहीं सिंगर हरेंद्र तिनसा ग्रुप लीडर ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर लेडीज सिंगर हरविंदर कौर ने भी अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उनके साथ कीबोर्ड पर राजेश शर्मा, पैड पर प्रदीप वर्मा, सैंपलर पर मास्टर हरि, ढोल पर शेर सिंह व मछंदर सिंह, ढोलक पर सुखविंदर सिंह, हरविंदर कौर, गायक कुलवंत कौर, हरदीप सिंह, हरेंद्र सिंह, सुखदास, अमितपाल, राहुल कुमार इत्यादि कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।