Surajkund International Fair: वीकेंड पर लाखों पर्यटकों ने उठाया सूरजकुंड मेले का लुत्फ, जमकर हुई खरीदारी
सूरजकुंड मेला एक सप्ताह से चल रहा है। यह मेला वीकेंड पर गुलजार हो उठा है। शनिवार को पौने दो लाख से अधिक लोग सूरजकुंड मेले में पहुंचे। अब अच्छी संख्या में दर्शक पर्यटक पहुंचे तो शिल्पकारों के चेहरे तो खिलने ही थे क्योंकि उन्हें अच्छी बिक्री की उम्मीद जगी।
By Abhishek SharmaEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sat, 11 Feb 2023 11:00 PM (IST)
फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। एक सप्ताह से चल रहा सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला वीकेंड पर गुलजार हो उठा है। शनिवार को पौने दो लाख से अधिक लोग सूरजकुंड मेले में पहुंचे। अब अच्छी संख्या में दर्शक, पर्यटक पहुंचे तो शिल्पकारों के चेहरे तो खिलने ही थे, क्योंकि उन्हें अच्छी बिक्री की उम्मीद जगी। मुख्य व लघु चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक जुटे। भीड़ के कारण वीकेंड पर पार्किंग स्थलों पर भी पहले के मुकाबले वाहनों की संख्या ज्यादा नजर आई। दोपहर डेढ़ बजे के बाद सूरजकुंड रोड पर थोड़े-थोड़े अंतराल में जाम भी लग रहा था।
मुख्य चौपाल ने कार्यक्रमों का लिया आनंद
शनिवार को मुख्य चौपाल पर विभिन्न देशों के कलाकारों ने अपनी संस्कृति का रंग बिखेरा। असम के कलाकारों ने बीहू, घाना के लोक कलाकारों ने अपना लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा यूएई और दक्षिण अफ्रीका से आए कलाकारों ने भी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों की तालियां बटोरी। छोटी चौपाल पर भी देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों के रंग देखने को मिले। सतयुग दर्शन के विद्यार्थियों के नृत्य ने दर्शकों की प्रशंसा एवं तालियां बटोरी। इसके अलावा हरियाणा के कलाकारों ने भी छोटी चौपाल पर रंग जमाया।
सवा आठ लाख से अधिक देख चुके मेला
सूरजकुंड मेले को शुरू हुए आठ दिन हो गए है। जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार आठ दिनों के दौरान सवा आठ लाख लोग मेला देख चुके हैं। जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार शनिवार को सबसे अधिक पौने दो लोगों ने मेला देखा। मेला परिसर में पर्यटकों ने भिवानी कच्ची घोड़ी नृत्य का आनंद लिया। दिल्ली गेट से वीआइपी गेट तक और मुख्य चौपाल से फूड कोर्ट तक पर्यटकों की भीड़ ही दिखाई दे रही थी।जमकर की खरीदारी
सूरजकुंड मेला परिसर में अपने हस्तशिल्प कला को लेकर पहुंचे कलाकार शनिवार की प्रतीक्षा कर रहे थे। शनिवार को सुबह 12 बजे से ही भीड़ होने लगी। भीड़ देखकर शिल्पियों के चेहरे खिले उठे। सभी स्टाल पर पर्यटक शिल्पियों से मोल-भाव करते हुए देखे गए। विभिन्न राज्यों के परिधानों, खेल के सामान और घर को सजाने से संबंधित स्टाल से पर्यटकों ने जमकर खरीदारी की। इसके अलावा फूड कोर्ट पर भी अच्छी खासी भीड़ रही। लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा था। अब रविवार को अच्छी खासी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।