Move to Jagran APP

Haryana Vidhan Sabha Chunav Results: हार का गम नहीं, जनता के बीच पहुंचे हारे हुए प्रत्याशी; कह डाली दिल की बात

Haryana News हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ चुका है और प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें हासिल की। जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं। वहीं फरीदाबाद में 6 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की। इन्हीं सीटों पर हारने वाले उम्मीदवारों ने जनता को संबोधित करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा। पढ़ें प्रत्याशियों ने क्या-क्या कहा।

By Subhash Dagar Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 09 Oct 2024 03:58 PM (IST)
Hero Image
Haryana Chunav Results 2024: हारे हुए प्रत्याशियों ने कहा, जनता का फैसला सिर माथे पर। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। विधानसभा चुनाव में हारने वाले उम्मीदवारों ने जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए मतदाताओं का आभार जताया है और हर समय दुखी-तकलीफ व खुशी के पलों में साथ रहने का भरोसा दिया है।

बड़खल से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि जीत-हार किस्मत की बात है। मतदाताओं ने खूब वोट दिए, पर उनके भाग्य में जीत नहीं लिखी थी। वोट देने वाले सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। पृथला क्षेत्र से हारने वाले भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा (Tek Chand Sharma) ने कहा कि हार के बावजूद पृथला की जनता की सेवा में तत्पर रहूंगा।

ये जनता का फैसला है-शारदा राठौर

टेकचंद शर्मा ने सभी मतदाताओं का आभार भी जताया। निर्दलीय उम्मीदवार व निवर्तमान विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि उन्होंने पांच साल पृथला क्षेत्र की जनता की भरपूर सेवा की और काम भी कराए। मतदाताओं के निर्णय उन्हें स्वीकार है। सभी का धन्यवाद।

बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के सामने चुनाव हराने वाली निर्दलीय प्रत्याशी शारदा राठौर (Sharda Rathore) ने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये जनता का फैसला है। जो उन्हें स्वीकार है। वह इन 44 हजार मतदाताओं की ऋणी हैं। घबराने की जरूरत नहीं है।

मतदाताओं ने जो आशीर्वाद दिया है, उसके लिए आबारी-ललित नागर

वह उनके हर दुख-सुख में हमेशा पूरी तरह से साथ खड़ी रहेंगी। इसी तरह से तिगांव से निर्दलीय प्रत्याशी ललित नागर ने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं ने जो उनको आशीर्वाद दिया है, वह उसके लिए उनके आभारी हैं। आने वाले समय में पूरी तरह से हर विपत्ति में पूरी तरह से साथ खड़े होकर संघर्ष करेंगे और कंधा से कंधा मिला कर चलेंगे।

फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने कहा कि चुनाव में एक प्रत्याशी की जीत होती है। अन्य सभी को हारना पड़ता है। इस चुनाव में मतदाताओं ने उनका बहुत सहयोग किया है।

इसके लिए वह उनका कभी भी एहसान नहीं उतार सकते। इसके लिए सभी मतदाताओं का आभार। आने वाले समय में वह हर मतदाता के पूरी तरह से साथ खड़े हुए दिखाई देंगे। घबराने की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें: हाथ नहीं बदल सका हालात, फरीदाबाद की 6 सीटों में से 5 पर भाजपा का कब्जा; कांग्रेस की तुलना में निर्दलीय दिखे हावी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।