Haryana Election: आज थम जाएगा प्रचार, प्रत्याशियों ने रोड शो कर दिखाया दम; अब शुरू होगा डोर-टू-डोर अभियान
Haryana Vidhansabha Election 2024 हरियाणा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। गुरुवार शाम को प्रचार का पहिये पर ब्रेक लग जाएगी। इसके बाद डोर-टू-डोर अभियान शुरू होगा। जिसमें मतदाता वोटरों के घर जाकर अपने लिए मत देने की अपील करेंगे। बृहस्पतिवार शाम छह बजे से पांच अक्टूबर की शाम छह बजे तक शराब की बिक्री करने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर बृहस्पतिवार शाम को थम जाएगा। इससे पूर्व बुधवार को प्रत्याशियों ने सुबह से लेकर रात तक जमकर प्रचार किया और अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास किया। गांधी जयंती का अवकाश होने के चलते राजनीति में रुचि रखने वाले मतदाता भी अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के साथ प्रचार में शामिल होते नजर आए।
पीएम से लेकर अलग-अलग राज्यों के CM ने किया कैंपेन
पांच सितंबर को नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया था। इस दौरान भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में स्टार प्रचारक के रूप में पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amti Shah), मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Saini), पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal), यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi), उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी।
सांसद मनोज तिवारी व अनुराग ठाकुर, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर (Krishan Pal), यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक आए, वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda), राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मोर्चा संभाला मोर्चा।
अंतिम दिन पार्टियों ने की बड़ी-बड़ी सभाएं
बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati), इनेलो नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala), पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala), सांसद चंद्रशेखर भी अपने दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में उतरे नजर आए। अंतिम दिन प्रत्याशियों ने रोड शो कर व बड़ी सभाएं कर अपना दम दिखाया।
अब बृहस्पतिवार को अंतिम दिन शाम को शोरगुल रहेगा और उसके बाद प्रत्याशियों के पास मतदाताओं के घर जाकर बिना माइक के प्रचार करने का मौका होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।