Move to Jagran APP

Toll Plaza: बदरपुर बार्डर से दिल्ली आना हुआ महंगा, लागू हो गई नई टोल दरें, जानें कितनी हुई बढ़ोतरी

Toll Plaza मासिक पास भी महंगे हो गए हैं। कार के लिए जो मासिक पास अब 845 रुपये के बदले 955 रुपये में बनाए जाएंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक वीके जोशी ने कहा कि बदरपुर टोल प्लाजा पर यह दरें एक सितंबर से लागू हो चुकी हैं।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2022 11:33 AM (IST)
Hero Image
Toll Plaza: बदरपुर बार्डर से दिल्ली आवागमन पर एक से अधिक ट्रिप पर छह रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं।
फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। Toll Plaza: बदरपुर बार्डर से दिल्ली आवागमन करना फिर महंगा हो गया है। बदरपुर टोल प्लाजा की नई दरें लागू हो गई हैं। बदरपुर टोल प्लाजा पर हर साल एक सितंबर से नए टोल रेट लागू होते हैं। कुछ साल से टोल की दरों में मामूली वृद्धि हो रही थी, लेकिन इस बार दरों में काफी वृद्धि की गई है। अब कार से बदरपुर टोल प्लाजा से निकलने के लिए अब एक तरफ के 28 रुपये की जगह 32 रुपये देने होंगे। एक से अधिक ट्रिप पर छह रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं।

हल्के वाणिज्यिक वाहनों को एक बार निकलने पर छह रुपये अधिक, जबकि भारी वाहनों को 11 रुपये अधिक देने होंगे। मासिक पास भी महंगे हो गए हैं। कार के लिए जो मासिक पास अब 845 रुपये के बदले 955 रुपये में बनाए जाएंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक वीके जोशी ने कहा कि बदरपुर टोल प्लाजा पर यह दरें एक सितंबर से लागू हो चुकी हैं।

उधर यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार आधी रात से नई टोल दरें लागू हो गईं। देर रात सिस्टम अपडेट होने के साथ वाहन चालकों से नई दरों के हिसाब से टोल वसूली शुरू हो गई। जेवर तक जाने वाले के लिए टोल दरें यथावत हैं। एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर लगे बोर्ड पर भी नई दरों की सूचना अंकित करा दी गई है। दो पहिया वाहनों के लिए भी दरें यथावत हैं।

यमुना प्राधिकरण ने 24 अगस्त को हुई बोर्ड बैठक में यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल दर बढ़ाने के जेपी इन्फ्राटेक के प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी। जेपी इन्फ्राटेक ने नई दरें लागू कर दी हैं। जेवर टोल प्लाजा के प्रबंधक जेके शर्मा ने बताया कि नई टोल दर सिस्टम में अपडेट होने पर बुधवार अर्धरात्रि से लागू हो गईं।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर लागू नई टोल दर

ग्रेटर नोएडा स्थित जीरो प्वाइंट से कार चालकों को पहले अलीगढ़ के लिए पहले 120 रुपये देने पड़ते थे। अब 125 रुपये टोल लागू हो गया है। मथुरा के लिए 275 से बढ़कर 285 रुपये, आगरा के लिए 415 से 430 रुपये टोल दर लागू की गई है। हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए अलीगढ़ तक 185 रुपये के बजाय 200 रुपये, मथुरा के लिए 425 के बजाय 455 रुपये व आगरा के लिए 645 के बजाय 690 रुपये देने होंगे। बस या ट्रक के लिए अलीगढ़ तक 380 रुपये के बजाय 405, मथुरा के लिए 865 की जगह 925 रुपये, आगरा के लिए 1310 की जगह 1400 रुपये टोल हो गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।