Move to Jagran APP

क्रिकेट में हरियाणा की बेटियों की धमक, सीनियर महिला टी-20 टूर्नामेंट में फरीदाबाद की वंदना सैन का चयन

Faridabad News हरियाणा के फरीदाबाद जिले की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में वर्चस्व बढ़ने लगा है। स्नेहा यादव और श्वेता शर्मा के बाद जिले की वंदना सैन भी सीनियर महिला टीम में चयनित हुई हैं।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Mon, 10 Oct 2022 01:23 PM (IST)
Hero Image
वंदना सैन भी करेंगी सीनियर महिला टी20 टूर्नामेंट में जिले का प्रतिनिधित्व
फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। हरियाणा के फरीदाबाद जिले की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में वर्चस्व बढ़ने लगा है। स्नेहा यादव और श्वेता शर्मा के बाद वंदना सैन भी सीनियर वुमन टीम में चयनित हुई हैं। मंगलवार से सूरत में शुरू हो रहे सीनियर टी-20 टूर्नामेंट में वंदना को बतौर मध्यम गति की गेंदबाज और बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह दी गई है।

फरीदाबाद की वंदना सैन तीन वर्षों से प्रदेश की अंडर-19 टीम में जिले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। पिछले चार वर्षों से रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी में वह अभ्यास कर रही हैं। पूर्व रणजी खिलाड़ी धर्मेंद्र फागना और रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के अध्यक्ष सतीश फागना ने वंदना को शुभकामनाएं दी हैं।

निरंतर अभ्यास से मिली सफलता

संजय कालोनी सेक्टर-23 में रहने वाली वंदना ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम से वर्ष 2016 में की थी, लेकिन अभ्यास का बेहतर माहौल नहीं मिलने की वजह से अपने वरिष्ठ साथी की सलाह पर रविंद्र फागना अकादमी में अभ्यास शुरू किया। बेहतर अभ्यास मिलने पर वंदना ने पहले स्कूल स्तर और इसके बाद बीसीसीआइ द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 टीम में जगह पक्की की।

पहले सिर्फ बल्लेबाजी करती थी वंदना

वंदना ने बताया कि अभी हाल ही में सुल्तानपुर में संपन्न हुए अभ्यास शिविर में प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश की महिला टीम में स्थान दिया गया है। धर्मेंद्र फागना ने बताया कि चार वर्ष पूर्व वंदना केवल बल्लेबाजी करती थी। एक दिन नेट्स पर अभ्यास के दौरान गेंदबाजों की संख्या कम थी और बल्लेबाज अधिक थे। उस समय वंदना को गेंदबाजी के लिए कहा गया। वंदना की गेंदबाजी में गति और लय दोनों देखने को मिली और इसके बाद नियमित रूप से गेंदबाजी करने लगी। वह अबतक अंडर-19 की टीम मुख्य गेंदबाजों में शामिल है।

शुरुआत में परिवार नहीं थे खुश

वंदना ने बताया कि वह एक मध्यम परिवार से आती है और पिता सतेंदर सिंह को शुरुआत में खेलना पसंद नहीं था। वह पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहते थे। वंदना ने अपने पिता की पढ़ाई की इच्छा भी पूरी की और अपने क्रिकेटर बनने के सपने को भी पूरा कर रही हैं। वंदना गार्गी कालेज से बीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। अब उनके पिता सतेंदर सिंह खुद अकादमी छोड़ने आते हैं।

Shahbaz Ahmed: शाहबाज अहमद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया डेब्यू, पिता और चाचा ने दी बचपन में ट्रेनिंग

बेड़ियां तोड़ खेलों में भी आगे बढ़ रहीं कश्मीर की बेटियां, सबसे छोटी आयु की महिला हाकी कोच लिख रही इबारत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।