फरीदाबाद के इन इलाकों में 24 घंटे नहीं आएगा पानी, आम लोगों को होगी परेशानी; जानें क्या है वजह
Faridabad water crisis फरीदाबाद शहर के लोगों के लिए जरूरी खबर है। अगर आप सेक्टर-9 सेक्टर-10 सेक्टर-11 एनआईटी क्षेत्र जैसे डबुआ कालोनी जनता कालोनी आदि इलाकों में पानी का भारी संकट होने वाला है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे किनारे 900 एमएम मोटाई वाली रेनीवेल जलापूर्ति पाइप लाइन नंबर-तीन पर FMDA की तरफ से काम चालू किया जाएगा। एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। Faridabad Water Supply Disruption: फरीदाबाद जिले से होकर जाने वाली दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे किनारे 900 एमएम मोटाई वाली रेनीवेल जलापूर्ति पाइप लाइन नंबर-तीन पर एफएमडीए की ओर से काम किया जाएगा। इसलिए यह लाइन 11 नवंबर सुबह 9 बजे से 12 नवंबर सुबह 9 बजे तक बंद रहेगी।
यानी इस दौरान लाइन से पेयजल सप्लाई नहीं होगी। लाइन नंबर तीन और चार का इंटर-कनेक्शन बनाने के लिए 24 घंटे पेयजल सप्लाई बंद करना जरूरी है। प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि यहां रेनीवेल की लाइन डाली जा चुकी है। सिर्फ कनेक्शन बाकी है।
यहां नहीं होगी पेयजल सप्लाई
इस अवधि के दौरान सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-11, एनआइटी क्षेत्र जैसे डबुआ कालोनी, जनता कालोनी, सारन तालाब रोड, अग्रवाल बूस्टर, एयरफोर्स स्टेशन, परशुराम बूस्टर, पर्वतीय कालोनी में पानी की सप्लाई नहीं होगी। आमजन इस अवधि के लिए पहले से पानी इकट्ठा कर लें।इससे पहले भी रेनीवेल लाइन को जोड़ने के काम के चलते फरीदाबाद शहर में 48 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रही थी। सात अक्टूबर को सुबह नौ बजे से लेकर नौ अक्टूबर सुबह नौ बजे तक यह काम चला था। इसके बाद सप्लाई शुरू की गई थी।
फाइल फोटोएफएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा था कि यमुना नदी से रेनीवेल लाइन कई गांव से होती हुई बूस्टर तक पहुंचती है। लाइन नंबर दो बहादुरपुर गांव से होकर निकल रही है। 900 एमएम की इस लाइन के 500 मीटर के हिस्से को बदलने का काम चल रहा है। इसलिए लाइन से पानी बंद करना जरूरी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।