Move to Jagran APP

Faridabad News: पत्नी ने की दूसरी शादी, अब धमकी देकर मांग रही 50 लाख रुपये

Faridabad Crime News फरीदाबाद में एक महिला ने दूसरी शादी कर अपने पति को धमकी दी है। महिला ने अपने पति से 50 लाख रुपये की मांग की और न देने पर उसके और उसके परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। पीड़ित पति से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Susheel Bhatia Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 05 Nov 2024 04:01 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। एक महिला द्वारा दूसरी शादी कर पति को धमकी देने का मामला सामने आया है। एनआइटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एनआइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 19 मार्च 2017 को हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। उसकी एनआइटी में शॉप है। इस शॉप पर उसका पार्टनर कुलदीप था।

पत्नी ने कहा- मैं दुबई चली गई थी

कुलदीप सिंह का उनके घर आना-जाना था। वह उसकी पत्नी को अपनी बहन बताता था। 29 सितंबर 2023 को उसकी पत्नी अपने मामा के घर जाने की बात कहकर निकल गई, लेकिन शाम तक वहां नहीं पहुंची।

इसकी सूचना एनआइटी थाना पुलिस को दी। चार अक्टूबर को उनके पास पुलिस की कॉल आई। वह थाने गए। वहां उसकी पत्नी बैठी थी। पत्नी ने उसे बताया कि वह दुबई चली गई थी।

कुलदीप के साथ पत्नी का है संबंध

पत्नी ने बताया कि उसके कुलदीप के साथ संबंध हैं और उन दोनों ने शादी कर ली है। इसके बाद पत्नी दिल्ली में रहने लगी। बीच में वह बेटी के स्कूल आई और उसे ले जाने की बात कही।

पत्नी ने उससे 50 लाख रुपये मांगे। न देने पर उस पर व उसके परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। उनके साथ कुछ और लोग मिले हुए हैं। सभी मिलकर उसकी संपत्ति हड़पना चाहते हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कथा सुनने गई महिला के गले से चेन और लॉकेट चोरी

उधर, आइएमटी चंदावली में कथा सुनने आई महिला के गले से सोने की चेन और लॉकेट चोरी हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू की है।

भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाली मनजीत ने बताया कि वह आइएमटी चंदावली में शिव कथा सुनने के लिए गई थी। वह कथा स्थल पर गेट नंबर दो से प्रवेश कर रही थी। उसी समय उनके गले से सोने की चेन और लॉकेट चोरी कर लिया। जब वह कथा स्थल पर पहुंची तो उनको आभास हुआ कि गले में चेन और लॉकेट नहीं है।

ईयर पोर्ट बेचने के नाम पर 34 हजार रुपये की ठगी

थाना साइबर बल्लभगढ़ में ईयर पोर्ट बेचने के नाम पर 34 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। भाटिया कालोनी में रहने वाली रविता शर्मा ने बताया कि वह घर पर इंटरनेट मीडिया पर घर के लिए कुछ सामान सर्च कर रही थी। तभी उनको ईयर पोर्ट दिखाई दिया। जिसके नीचे रेट 79 रुपये लिखा हुआ था।

उन्होंने लिंक पर क्लिक गया तो क्रेडिट कार्ड नंबर मांगा गया। उन्होंने क्रेडिट कार्ड नंबर डाल दिया। इसके बाद फोन पर आए ओटीपी को को डाल दिया। ओटीपी आते ही उनके क्रेडिट कार्ड से 34 हजार रुपये कट गए। उनको आभास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।