Faridabad Crime: टेलीग्राम के जरिए टास्क देकर युवक से लाखों की ठगी, ऐसे खुला मामला
युवक से 11 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर थाना बल्लभगढ़ में सीही गांव में रहने वाले कपिल ने दी गई शिकायत में बताया कि उनके पास टेलीग्राम पर रानी नाम की महिला का मैसेज आया। जिसने उनको बताया कि वह घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। शिकायत पर पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है।
दीपक पांडेय, फरीदाबाद। टेलीग्राम के जरिए टास्क देकर एक युवक से 11 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर थाना बल्लभगढ़ में सीही गांव में रहने वाले कपिल ने दी गई शिकायत में बताया कि उनके पास टेलीग्राम पर रानी नाम की महिला का मैसेज आया। जिसने उनको बताया कि वह घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
बस उनको कंपनी द्वारा बताए गए टास्क को पूरा करना होगा। उसके बाद रानी ने टेलीग्राम पर ही कपिल का फोन नंबर मांगा। रानी ने कपिल को एक ग्रुप से जोड़ दिया। फिर कपिल को एक आइडी दी गई। जिस ग्रुप से कपिल को जोड़ा गया था। उसमें 50 लोग पहले से ही जुड़े हुए थे।
शुरुआत में कपिल को मिला अच्छा रिर्टन
रानी के बताए अनुसार कपिल ने आइडी के जरिए टास्क पर पैसा लगाना शुरू कर दिया। शुरुआत में तो कपिल को अच्छा रिर्टन मिला। जिससे उसको रानी पर पूरी तरह से भरोसा हो गया। इसके बाद कपिल ने यश बैंक के अलग-अलग खाते में रुपये निवेश कर दिए, लेकिन जब कपिल अपने पैसे निकालने लगा तो रानी ने कहा कि उनको और पैसे डिपोजिट करने पड़ेंगे।तभी वह अपने पैसे निकाल सकते है। इस पर कपिल ने कहा कि उनके पास निवेश करने को अब कुछ भी नहीं है। इस पर ठग द्वारा कहा कि फिर उनको पैसे वापस नहीं मिलेंगे। जिसके बाद कपिल को ठगी का अहसास हुआ। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।