Amrita Hospital: PM मोदी ने दिल्ली-NCR के लोगों को दिया अमृता अस्पताल का तोहफा, जानिए क्या है खास
PM Modi Faridabad Visit औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को आज चिकित्सीय क्षेत्र की बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को फरीदाबाद में अमृता अस्पताल (Amrita Hospital) का उद्घाटन किया। पहले चरण में 550 बेड की सुविधा मिलेगी।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 03:02 PM (IST)
फरीदाबाद [सुशील भाटिया]l दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बुधवार को अच्छी खबर आई। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सबसे बड़े अस्पताल की सौगात मिली है। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को बुधवार को अमृता अस्पताल (Amrita Hospital) के रूप में चिकित्सीय क्षेत्र की बड़ी सौगात मिली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया है।
इस दौरान उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, अमृतानंदमयी मठ की प्रमुख मां अमृता, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मौजूद रहे।
अस्पताल का निर्माण माता अमृतानंदमयी मिशन ट्रस्ट की ओर से किया गया है हालांकि इसे निजी क्षेत्र का ही माना जाएगा। लेकिन ट्रस्ट की प्रमुख आध्यात्मिक गुरु मां अमृतानंमयी की जिस तरह से सेवा भावना वाली छवि है, उसे देखते हुए इस अस्पताल का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंदों को बेहद रियायती दर पर देने की बात भी अस्पताल से जुड़े अधिकारियों द्वारा की जा रही है। इसका स्वरूप क्या होगा, यह आने वाले समय में पता चलेगा। यह एशिया का सबसे बड़ा निजी अस्पताल है।
PM मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े निजी अस्पताल का उद्घाटन, बोले- सही विकास वही जिसका लाभ सभी को मिले
प्वाइंट्स में जानें खास बातें-
अस्पताल के निर्माण के लिए माता अमृतानंदमयी का आभार सुमित गौड़ ने आभार जताया। वहीं कहा कि अगर पीएम सड़क मार्ग के जरिये आते तो उन्हें शहर के वास्तविक विकास का पता चला जाता। मंगलवार को सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में सुमित गौड़ ने कहा कि शहर में सड़कों पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़कें है और सिर्फ उन्हीं मार्गों को चमकाया गया है, जहां से वीवीआइपी का आवागमन होगा।जानिये- 'अम्मा' के बारे में, जिनकी वजह से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिलने जा रही सेहत से जुड़ी बड़ी सौगात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- फरीदाबाद के सेक्टर-88 में निर्मित अस्पताल 2600 बेड का है।
- पहले चरण में 550 बेड की सुविधाओं के साथ शुरू किया गया है।
- इसमें सभी प्रमुख चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिसमें आर्कियोलाजी, कार्डियक साइंस, न्यूरो साइंस, गेस्ट्रो साइंस, रिनल, ट्रामा ट्रांसप्लांट, मदर एंड चाइल्ड केयर सहित 81 तरह की विशेष चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
- प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद अब कल यानी गुरुवार से 550 बिस्तरों से इस अस्पताल की शुरुआत हो जाएगी।
- इसका सबसे ज्यादा लाभ दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिलेगा।
- DPR Haryana (@diprharyana) 24 Aug 2022सुमित गौड़ ने जताया माता अमृतानंदमयी का आभार
अस्पताल के निर्माण के लिए माता अमृतानंदमयी का आभार सुमित गौड़ ने आभार जताया। वहीं कहा कि अगर पीएम सड़क मार्ग के जरिये आते तो उन्हें शहर के वास्तविक विकास का पता चला जाता। मंगलवार को सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में सुमित गौड़ ने कहा कि शहर में सड़कों पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़कें है और सिर्फ उन्हीं मार्गों को चमकाया गया है, जहां से वीवीआइपी का आवागमन होगा।जानिये- 'अम्मा' के बारे में, जिनकी वजह से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिलने जा रही सेहत से जुड़ी बड़ी सौगात