Move to Jagran APP

मेला परिसर संवार रहा है पर्यटन विभाग

फरीदाबाद में फरवरी में शुरू होने जा रहे सूरजकुंड मेला की तैयारियों जोर-शोर से जारी हैं। इस बार पिछली गलतियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 02 Jan 2020 07:10 PM (IST)
Hero Image
मेला परिसर संवार रहा है पर्यटन विभाग
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : हरियाणा पर्यटन विभाग पिछली गलतियों से सीख लेकर 34वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले की तैयारी कर रहा है। मेला परिसर में फुटपाथ बनाए जा रहे हैं। साथ ही मिट्टी डाल कर उस जगह को ऊंचा किया जा रहा है, जो निचले हिस्से में है। पिछले वर्ष बारिश के कारण छोटी चौपाल के आसपास पानी जमा होने से कई शिल्पियों का सामान ही खराब हो गया था। पानी निकासी का यहां इंतजाम नहीं था। इसी बात को ध्यान को ध्यान में रखते हुए अब छोटी चौपाल के आसपास ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त किया जा रहा है। जलभराव न हो, इसके उपाय किए जा रहे हैं।

बता दें कि इस वर्ष 1 से 16 फरवरी तक लगने वाले 34वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में पार्टनर कंट्री उज्बेकिस्तान है और थीम स्टेट हिमाचल प्रदेश है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फैशन डिजाइनर रितु बेरी मानद सलाहकार के रूप में मेला परिसर को अलग ही रंग-रूप में संवारेंगी। हिमाचल पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियां चल रही हैं। ऐसे ही हरियाणा पर्यटन विभाग पिछली कमियों को ध्यान में रखते हुए सुधार कार्य कर रहा है। हिमाचल के अपना घर के पास ही हिमाचल का स्थायी गेट भी बनाया जा रहा है। इस बार मेले की सुंदरता पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। हम पिछले वर्षों से बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि अगर बारिश हुई, तो मेला परिसर में जलभराव न हो।

-राजेश जून, नोडल अधिकारी, सूरजकुंड मेला।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।