Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

संशोधित: कार क्षतिग्रस्त कर लूटपाट करने वाले गिरफ्तार

बदमाशों ने एक व्यक्ति की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और उसके कान की सोने की बाली लूटने धर दबोचे गए।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 09 Jul 2022 06:32 PM (IST)
Hero Image
संशोधित: कार क्षतिग्रस्त कर लूटपाट करने वाले गिरफ्तार

जासं, बल्लभगढ़ : बदमाशों ने एक व्यक्ति की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और उसके कान की सोने की बाली व चेन लूटकर ले गए। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

शमशाबाद पलवल के रहने वाले 27 वर्षीय राहुल ने थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने साढ़ूं के बेटे के नामकरण समारोह में शामिल होने के बाद कार से वापस घर लौट रहे थे। कार में उसके पिता हरस्वरूप, मां सुमन, पत्नी प्रवेश, सास मां विमला, साला रवि, बेटा युवान भी बैठे हुए थे। गुडईयर चौक पर पीछे से आ रही कार के चालक ने उसकी कार में साइड से टक्कर मारी। बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के सामने राजमार्ग के पुल के ऊपर उन्होंने अपनी कार को उसकी कार के आगे लगा दिया। कार सवार बदमाशों ने उनकी कार पर डंडे बरसा दिए। उसके, पिता हरस्वरूप और साले रवि के साथ मारपीट की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपित हरि नगर निवासी मनोज और मनीष, खेड़ी पुल निवासी विक्की, भारत कालोनी निवासी रमेश व राहुल, जीवन नगर निवासी अर्जुन और हनुमान नगर निवासी संजय के खिलाफ मारपीट, लूटपाट और कार को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना शहर प्रभारी सत्यवान का कहना है कि आरोपितों को गिरफ्तार करके उन्होंने इलाका मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपितों को जिला जेल नीमका भेज दिया।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर