रामदेवरा मेले में 14वें भंडारे के लिए हरिपुरा धाम से 150 सेवादारों सहित सात ट्रक रवाना
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : राजस्थान के जैसलमेर में स्थित बाबा रामदेव के मुख्य धाम रुणिचा में
By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 11:04 PM (IST)
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :
राजस्थान के जैसलमेर में स्थित बाबा रामदेव के मुख्य धाम रुणिचा में हर वर्ष की भांति लगने वाले भादवा मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए रामाधणी सेवा समिति हरिपुरा से डेढ़ सौ सेवादारों सहित सात ट्रक 14वें भंडारे के लिए बुधवार को रवाना हुए। हरिपुरा धाम के मुख्य भगत राजेंद्र सैनी ने बताया कि कलयुग अवतारी बाबा रामदेव के मुख्य धाम रामदेवरा में हर वर्ष भादवा माह में विशाल मेला लगता है। इस मेले में भारतवर्ष से श्रद्धालु आकर मत्था टेकते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। उन श्रद्धालुओं के लिए हमारी समिति द्वारा हर वर्ष वहां भंडारा लगाया जाता है। यह हमारी समिति द्वारा 14वां महाविशाल भंडारा है। इस भंडारे के दौरान 15 दिनों तक लोगों के सहयोग से अटूट लंगर चलाया जाएगा। जहां उन्हें खाने की व्यवस्था रहती है वहीं उन्हें ठहरने का भी विशेष प्रबंध है। बुधवार को तामसपुरा के बाबा गंगादास की अगुवाई में ट्रकों व श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि हरिपुरा धाम की ओर से रामदेवरा में एक विशाल धर्मशाला का भी निर्माण जोरों पर चल रहा है, जिसमें क्षेत्र के लोगों का विशेष सहयोग रहा है। ट्रक रवाना करने से पहले मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना हुई और क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर तामसपुरा के बाबा गंगादास बेरा से बाबा हंसराज, निहाल सिंह सैनी, बलवंत नंबरदार, मोहनलाल सैनी, सुभाष ढाका, विकास जांगड़ा, पीर सिंह, कुलदीप भाकर, कुलबीर खिचड़, कुलदीप यादव, लूणाराम कटारिया, सुल्तान भदरेचा, जय सिंह खिचड़, हंसराज सिगड़, आत्माराम थालोड, रिकू, हनुमान भदरेचा, अमर सिंह सैनी सीसवाल, सरपंच हरिसिंह हरिपुरा, भजनलाल धौलू, सत्यरतन, आचार्य पंडित गोविद, विजय गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।