Fatehabad News: यूनिक मॉल में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक, 12 दमकल गाड़ियों ने 10 घंटे में पाया काबू
फतेहाबाद के टोहाना के डांगरा रोड पर यूनिक मॉल में शॉर्ट सर्किट के चलते आग (Fire in Unique Mall) लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि स्टोर में रखा हुआ करोड़ों का सामान जलकर खाकर हो गया। गनीमत रही कि ऊपरी मंजिल में रह रहे चार लोग समय रहते बाहर निकल गए। वहीं आसपास की तीन कोठियों को खाली करवाया गया। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई।
By Amit KumarEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sat, 14 Oct 2023 03:13 PM (IST)
संवाद सहयोगी, टोहाना। डांगरा रोड पर नवदुर्गा कालोनी के बाहर स्थित यूनिक माल में शुक्रवार देर रात लगी भयंकर आग से करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि जिले भर से दमकल की 12 गाडियों ने लगभग दस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत ये रही कि यूनिक माल के ऊपर स्थित कमरे में रुके हुए चार कर्मचारी समय रहते बाहर निकल गए।
इस यूनिक माल के अंदर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम का एक बहुत बड़ा शोरूम है और इसके अलग-अलग कमरों में रखे गए टीवी, एयरकंडीशनर्स, वाशिंग मशीनें और फ्रिज सहित सभी उपकरण बुरी तरह जलकर राख हो गए। माल के मालिक राधेश्याम गर्ग के अनुसार घटना के समय तकरीबन आठ से दूस करोड़ का सामान अंदर था। ये सारा सामान दीवाली और त्योहारी सीजन के चलते कुछ दिन पहले ही लाकर यहां स्टोर किया गया था। शुरूआती तौर पर हादसे के पीछे शार्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा है।
यूनिक माल में आग लगने का सबसे पहले पता माल के पड़ोस में रहने वाले पतंजलि विद्यापीठ के निदेशक कुलदीप सिंह नैन को लगी। दरअसल उन्हें घर में लेटे हुए प्लास्टिक जलने की गंध महसूस हुई। जिसके बाद उन्होंने छत पर चढ़कर देखा तो पाया कि उनके घर से सटे हुए यूनिक माल से धुंआ निकल रहा है। जिसके बाद उसने राधेश्याम गर्ग और उनके भतीजे विक्रम गर्ग को दी। जिसके बाद वो लोग मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को हादसे की सूचना दी।
राधेश्याम गर्ग ने बताया कि उन्होंने माल के मुख्य द्वार को रिमोट से खोलने का प्रयास किया, लेकिन आग के चलते रिमोट फेल हो गया। इसके बाद उन्होंने कुछ लोगों के साथ मिलकर शटर के साइड में लगे बक्से से चेन खींचकर शटर उठाया। लेकिन अंदर आग की तेज लपटें उठ रही थी और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम में आग से रह-रहकर धमाके हो रहे थे। शोरूम के साथ अलग-अलग कमरों में रखे सामान में आग लगने से आग की लपटे चारों ओर फैलने से वातावरण में धुआं धुआं हो गया। आगजनी की घटना के चलते विद्युत कर्मियों ने माल की बिजली आपूर्ति को काट दिया।
जिला भर की 12 दमकल गाडियां पूरी रात आग बुझाने में जुटी रहीं
यूनिक माल में लगी आग बुझाने के लिए जहां टोहाना की चार दमकल गाडियां रात को जुटी रही, वहीं आग पर देर रात तक काबू ना पाये जाने के बाद फतेहाबाद, रतिया, जाखल, धारसूल व भूना से आई दमकल गाडियां पूरी रात आग पर काबू पाने में जुटी रही। हालांकि, सुबह माल के मुख्य द्वार से लेकर पीछे तक आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन साथ लगते कमरों में रखे सामान में लगी आग से सुबह तक भी धुआं खिडकियों से बाहर निकल रहा था। दमकल गाडियों ने लगभग तीन किलोमीटर दूर जल आपूर्ति केंद्र से गाडिय़ों में भरकर हजारों लीटर पानी से आग पर काबू पाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।