Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एमएम कालेज में जल्द शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया, यूजी व पीजी की 2140 सीटों पर होंगे दाखिले

शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहा है फतेहाबाद का एमएम कालेज -ह

By JagranEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2022 11:10 PM (IST)
Hero Image
एमएम कालेज में जल्द शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया, यूजी व पीजी की 2140 सीटों पर होंगे दाखिले

शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहा है फतेहाबाद का एमएम कालेज

-हर साल दाखिले के लिए लगी रही है मारामारी

-सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जारी होगा शेड्यूल

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

शहर के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान मनोहर मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के लिए जल्द ही दाखिला प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सत्र 2022-23 में दाखिला प्रक्रिया को लेकर कालेज में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विद्यार्थियों की सहायता के लिए कालेज में इस बार भी हेल्प डेस्क की स्थापना की गई, जहां दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को दाखिला सम्बंधी सभी प्रकार की जानकारियां व सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। शिक्षा के साथ-साथ इस कॉलेज के विद्यार्थियों ने खेल, संगीत व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देशभर में अपना परचम लहराया है।

-----------------------

ये है सीटे

कालेज में यूजी कक्षाओं के लिए कुल 1590 सीटों पर दाखिले होंगे। बीए आ‌र्ट्स के लिए कुल 800 सीटें निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा बीए आनर्स पंजाबी में 40, बीकाम के लिए 370, बीसीए के लिए 60, बीएससी मेडिकल के लिए 60, बीएससी नॉन मेडिकल के लिए 200 तथा डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिग के लिए कुल 60 सीटों पर दाखिले किए जाएंगे। इसके अलावा पीजी कक्षाओं के लिए कुल 550 सीटों पर दाखिले होंगे। इनमें बीलिब, एमए इकनामिक्स, एमए हिन्दी, एमए हिस्ट्री, एमए म्यूजिक वोकल, एमए पॉलटिकल साइंस, एमए पंजाबी, एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी गणित, एमएससी फिजिक्स व पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योगा के लिए 40-40 सीटें रखी गई हैं। इसके अलावा एमए अंग्रेजी के लिए 50, एमकाम के लिए 60 सीटों पर दाखिले होंगे।

----------------------------------------

संस्कृति व खेलों में सदा अव्वल रहा कालेज

खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में कालेज के विद्यार्थियों ने देशभर में कालेज व जिले का नाम रोशन किया है। कालेज के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए जहां उच्चशिक्षित एवं अनुभवी प्राध्यापकों की पूरी टीम है वहीं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। कालेज में एनसीसी ब्वायज एंड ग‌र्ल्ज, एनएसएस ब्वायज एंड ग‌र्ल्ज की यूनिट है वहीं हरा-भरा कालेज कैंपस, खेलों के लिए इंडोर व आऊटडोर खेल स्टेडियम, डिजिटल लाइब्रेरी, ग‌र्ल्ज कामन रूम, ग‌र्ल्ज हास्टल, स्मार्ट क्लास रूम, सुसज्जित लैब, कॉलेज मोबाइल एप व सीसीटीवी कैमरे जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है।

-----------------------

कालेज में सांस्कृतिक गतिविधियों की ओर भी विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि विद्यार्थी की प्रतिभा को तराश कर उन्हें एक मंच प्रदान किया जा सके। जैसे ही कालेज में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी हो जाएगा उसके बाद दाखिले शुरू कर दिए जाएंगे। हमारी तरफ से हेल्प डेस्क भी स्थापित कर दिया गया है।

डा. गुरचरण दास, प्राचार्य एमएम कालेज फतेहाबाद।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर