'कांग्रेस की रैलियों में लगते हैं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे', टोहाना में बरसे अमित शाह- लगाया वांचित विरोधी होने का आरोप
हरियाणा (Haryana Election 2024) में कांग्रेस की सरकार बनने पर दिल्ली के दामाद का शासन होगा ऐसा कहकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वांचितों का अपमान किया है और अब आरक्षण पर बुरी नजर है। अमित शाह ने राहुल गांधी से सिखों पर दिए गए बयान को लेकर माफी मांगने की भी मांग की।
अमित रूखाया, टोहाना (फतेहाबाद)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को फतेहाबाद जिले के टोहाना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली और रतिया विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के समर्थन में आयोजित जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार के चलते रिकॉर्ड विकास कार्य हुए हैं, लेकिन कहीं अब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन गई तो एक बार फिर से प्रदेश में दिल्ली के दामाद का शासन होगा। दिल्ली में बैठे कांग्रेसी नेता हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने की राह देख रहे हैं, उनकी लार टपक रही है ताकि आते ही वो भ्रष्टाचार का खुला खेल, खेल सकें।
'कांग्रेस ने हमेशा वांचितों का अपमान किया'
अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी पर जमकर निशाने साधे। अमेरिका में राहुल गांधी के आरक्षण पर दिए गए बयान को लेकर उन पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वांचितों का अपमान किया है। चाहे वो अशोक तंवर हों या फिर कुमारी सैलजा।इन लोगों ने तो बाबा साहेब अम्बेडकर को भारत रत्न नहीं दिया था। अब इनकी बुरी नजर आरक्षण पर टिक गई है। उन्होंने कहा कि आरक्षण की रक्षा केवल नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।
'कांग्रेस के रैलियों पाकिस्तान जिंदाबाद के लगते हैं नारे'
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की रैलियों में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगते हैं। राहुल बाबा बताएं कि आखिर किसे खुश करने के लिए रैलियों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर कहते हैं कि सरकार बनने पर कश्मीर से धारा 370 को वापिस ले आएंगे। लेकिन अब धारा 370 अतीत की बात हो चुकी है।यह भी पढ़ें- Kumari Selja ने मनोहर लाल का ऑफर ठुकराया, बोलीं- मुझे नसीहत न दें, सैजला की रगों में कांग्रेस का खून है
राहुल गांधी की तीन पीढियां भी अब धारा 370 को वापस नहीं ला सकती हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से सिखों पर दिए गए बयान को लेकर माफी मांगने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान दिल्ली में सिख दंगे हुए थे और उनके पिता राजीव गांधी ने असंवेदनशील बयान देते हुए कहा था कि बड़े दरख्त के गिरने पर धरती कांपती ही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।राहुल गांधी की तीन पीढियां भी अब धारा 370 को वापस नहीं ला सकती हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से सिखों पर दिए गए बयान को लेकर माफी मांगने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान दिल्ली में सिख दंगे हुए थे और उनके पिता राजीव गांधी ने असंवेदनशील बयान देते हुए कहा था कि बड़े दरख्त के गिरने पर धरती कांपती ही है।