Move to Jagran APP

Fatehabad News: कैंटर चालक ने सुआ घोंपकर की साथी की हत्या, आरोपी फरार

फतेहाबाद के धांगड़ गांव में दो कैंटर चालकों में आपसी कहासुनी के बाद एक चालक ने दूसरे की सुआ घोंपकर हत्या कर दी। वहीं मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है। जबकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित की हैं।

By Amit KumarEdited By: Deepak SaxenaPublished: Mon, 25 Sep 2023 10:57 AM (IST)Updated: Mon, 25 Sep 2023 11:14 AM (IST)
कैंटर चालक ने सुआ घोंपकर की साथी की हत्या (कॉन्सेप्ट इमेज)।

फतेहाबाद, जागरण संवाददाता: जिले के निकटवर्ती गांव धांगड़ में दो कैंटर चालकों के आपसी झगड़े में एक ड्राइवर की सुआ घोंपकर हत्या करने का मामला सामने आया है। रविवार देर रात हुई इस वारदात में सिरसा निवासी संजय (30) की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर एक अन्य कैंटर चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

मृतक के पिता की शिकायत पर केस दर्ज

पुलिस को दी शिकायत में सिरसा निवासी उमराव ने बताया कि उसका बेटा नोहर निवासी सुखजिंद्र की फर्म पर कैंटर चालक का काम करता था। इसी फर्म में दो अन्य ड्राइवर गुरजंट निवासी नरेलखेड़ा सिरसा और पटेल निवासी हिसार भी कैंटर चालक का काम करते हैं।

उमराव ने बताया कि रविवार रात साढ़े 10 बजे के करीब तीनों अपने कैंटरों में पेपर लोड करके सिरसा से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उमराव ने कहा कि उसे देर रात साढ़े 12 बजे सूचना मिली थी कि गांव धांगड़ ओवरब्रिज के पास गुरजंट ने अपना कैंटर संजय के कैंटर के आगे लगाकर रुकवा लिया।

ये भी पढ़ें: Cyclothon Rally: करनाल में नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन का आज होगा समापन, CM मनोहर लाल ने दिलाया संकल्प

आरोपित के खिलाफ हत्या की जांच शुरू

इसके बाद उसने गाड़ी में बैठे संजय पर लोहे की पारखी (सुआ) से संजय के गले और शरीर पर काफी चोटें मारी, जिससे उसने गाड़ी के अंदर ही दम तोड़ दिया। आसपास के राहगीरों ने इस बाबत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक संजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। इस बारे में जांच अधिकारी एएसआई रामनिवास ने बताया कि आरोपित गुरजंट के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, फिलहाल उसे पकडने के लिए टीमें गठित की गई हैं।

ये भी पढ़ें: Haryana Politics: ताऊ देवी लाल के जन्मदिन पर चाचा-भतीजा दिखाएंगे दम, अलग-अलग जगहों पर करेंगे शक्ति प्रदर्शन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.