Move to Jagran APP

एमएम कालेज में दीक्षा समारोह में 800 विद्यार्थियों को बांटीं डिग्रियां

मनोहर मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 17 Mar 2021 06:15 AM (IST)
Hero Image
एमएम कालेज में दीक्षा समारोह में 800 विद्यार्थियों को बांटीं डिग्रियां

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : मनोहर मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 800 स्नातक व परा स्नातक छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएम कालेज प्रबंधक समिति के प्रधान राजीव बतरा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि प्रबंधक समिति के चेयरमैन आत्मप्रकाश बतरा थे।

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसके उपरांत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने ईश वंदना प्रस्तुत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. गुरचरण दास ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्राचार्य ने कहा कि एमएम कालेज का प्रत्येक विद्यार्थी समाज में नित नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। एमएम कालेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष राजीव बतरा ने कहा कि महाविद्यालयी शिक्षा पूर्ण होने के बाद विद्यार्थी को जो डिग्री प्रदान की जाती है, वो इस बात का प्रतीक है कि आज से उनका व्यावहारिक जीवन प्रारंभ हो चुका है और अब उन्हें महाविद्यालय से निकलकर अपने आपको चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए तथा समाज में एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए, जिससे अन्य विद्यार्थी उनका अनुकरण करें व प्रेरणा लें।

प्रबंधक समिति के चेयरमैन आत्मप्रकाश बतरा ने कहा कि सभी को अच्छी शिक्षा व संस्कार मिले, यही हमारा मूल मंत्र है। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी व उपाधि धारकों को समाज व राष्ट्र के प्रति उनके उत्तरदायित्व का स्मरण कराया। उन्होंने कहा कि औपचारिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद आपको वास्तविकताओं का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य प्रो. सुभाष शर्मा, डा. केके अरोड़ा, एडवोकेट गुलबहार सिंह, प्रो. केएल आनंद, संजीव बतरा, सतपाल अरोड़ा, दयानंद मेहता, ईश मेहता, चेयरमैन, सीआरडीएवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, डा. के चौधरी, डा. सुमंगला वशिष्ठ, डा. अनिल शर्मा, डा. सीमा शर्मा, डा. रोबिन आनंद, डा. विकेश सेठी, डा. रामगोपाल, डा. विजय गोयल, डा. सुरेंद्रपाल, डा. अनीता, मनवीर कौर, गगनदीप कौर, नितिन सचदेवा उपस्थित थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें