Fatehabad: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आज, जगह-जगह तैनात किए पुलिस कर्मचारी, पंचायत मंत्री फहराएंगे तिरंगा
Republic Day जिला स्तरीय समारोह फतेहाबाद के स्थानीय पुलिस लाइन में मनाया जा रहा है। समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज पुलिस लाइन में फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति देने वाले हैं। वहीं फाइनल रिहर्सल में बढ़िया प्रस्तुती देने वाली टीमों को सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली तिरंगा फहराने वाले हैं।
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। Republic Day Celebration: फतेहाबाद में गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह स्थानीय पुलिस लाइन में मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज पुलिस लाइन में फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया जाना है, जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दी। आज फाइनल रिहर्सल में अच्छा कार्य करने वाली टीमों को सम्मानित भी किया जाएगा।
देवेंद्र सिंह बबली फहराएंगे तिरंगा
समारोह में पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और झंडा फहराएंगे। वे 9 बजकर 58 बजे समारोह स्थल पर पहुंचेंगे और दस बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत जिला वासियों को शुभ संदेश देंगे। जिसके बाद विभिन्न विभागों की झांकियां प्रस्तुत की जाएगी।
ड्रोन आदि का उपयोग व उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रखते हुए पुलिस सुरक्षा भी कड़ी की गई है। पिछले तीन दिनों से लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है। होटलों व धर्मशालाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। जिलाधीश अजय सिंह तोमर ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथियों की सुरक्षा के मद्देनजर समारोह स्थल की 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लगाते हुए किसी भी प्रकार के मानव रहित हवाई उड़ान जैसे ड्रोन आदि का उपयोग व उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया है।सुरक्षा की दृष्टिगत से पुलिस लाइन फतेहाबाद, राजकीय महिला महाविद्यालय जाखनदादी तथा लघु सचिवालय टोहाना की पांच किलोमीटर के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के मानव रहित हवाई उड़ान जैसे ड्रोन आदि की उड़ान पर प्रतिबंध लगाते हुए अस्थाई रेड जोन घोषित किया है।
खुफिया विभाग ने होटलों में चलाया सर्च अभियान
गणतंत्र दिवस को लेकर खुफिया विभाग ने होटलों व धर्मशाला का निरीक्षण किया। इसके अलावा जाखल व टोहाना रेलवे स्टेशन का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर सामान की जांच की। उधर फतेहाबाद शहर में खुफिया विभाग ने होटल आदि का निरीक्षण किया। यहां पर मिले रजिस्टर की जांच की और आदेश दिए कि जो भी यहां पर ठहरने के लिए आए उससे पहले उसकी आईडी आदि लेनी जरूरी है।फतेहाबाद शहर में यहां लगेंगे नाके
- -हिसार से आते समय गांव धांगड़ पुल के पास
- -पुलिस लाइन के पास
- -भूना मोड़
- -हिसार-सिरसा बाईपास
- -लघु सचिवालय
- -खैरातीखेड़ा रोड पर
- -रतिया रोड
- -भट्टू रोड
- -लालबत्ती चौक
ये रहेगी सुरक्षा
- कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट : 10
- रिजर्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए : 05
- कितने एसडीएम रखेंगे निगरानी : 03
- डीएसपी की लगाई ड्यूटी : 05
- जिले में लगाए नाके : 25
- पुलिस कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी : 300
- होमगार्ड की लगाई ड्यूटी : 250
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का ये होगा शेड्यूल
समय कार्यक्रम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- 9 बजकर 45 मिनट मुख्यातिथि पहुंचेंगे शहीदी स्मारक
- 9 बजकर 58 मिनट : मुख्यातिथि का पुलिस लाइन में स्वागत
- 10 बजे : ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय धुन
- 10 बजकर 02 मिनट : परेड का निरीक्षण
- 10 बजकर 15 मिनट : मुख्य अतिथि का संदेश
- 10 बजकर 25 मिनट : मार्च पास्ट
- 10 बजकर 35 मिनट : छात्रों द्वारा लेजियम डंबल शो
- 10 बजकर 40 मिनट : सूर्य नमस्कार तथा योगासन
- 10 बजकर 50 मिनट : सांस्कृतिक कार्यक्रम
- 11 बजकर 10 मिनट : झांकियों का प्रदर्शन
- 11 बजकर 20 मिनट : प्रशंसा -पत्र व पारितोषिक वितरण
- 11 बजकर 30 मिनट : राष्ट्रगान
गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार को फाइनल रिहर्सल भी आयोजित की गई। गणतंत्र दिवस पर विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की जाएगी।
अजय सिंह तोमर, उपायुक्त फतेहाबाद।