हरियाणा में BJP नेता ने फॉर्च्यूनर कार के लिए खरीदा ये खास VIP नंबर, 6 लाख की बोली लगाई
Haryana Vehicle VIP Number हरियाणा में बीजेपी नेता कंवल चौधरी ने अपनी फॉर्च्यूनर कार के लिए खास वीआईपी नंबर खरीदा है। उन्होंने इस नंबर के लिए पानी की तरह पैसे बहाए। यह नंबर उनको 6.11 लाख की बोली लगाने के बाद मिला है।
By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 12 Jun 2023 10:02 PM (IST)
फतेहाबाद, जागरण संवाददाता। सोमवार को एसडीएम कार्यालय में यू सीरीज के नंबरों के लिए बोली हुई। बोली में भाग लेने के लिए शहर के साथ गांव के युवा पहुंचे। एसडीएम राजेश की अध्यक्षता में आयोजित हुई बोली प्रक्रिया के दौरान डीएलसी अजमेर सिंह व संदीप पूनिया मौजूद रहे। उन्होंने सबसे पहले एचआर 22 यू 1111 के लिए बोली लगाई। इस बोली में भाग लेते हुए गांव मढ़ के पूर्व सरपंच व आढ़ती महेश मेहता ने यह नंबर 3 लाख 99 में खरीदा।
वहीं, फतेहाबाद उपमंडल से जुड़ी सीरीज 22 है। ऐसे में एचआर 22 यू 2222 (HR22U-2222) की बोली देने के लिए 5 आवेदन आए। सभी एक दूसरे पर बोली लगाते हुए इसे नंबर को 6 लाख तक ले गए। आखिरी में सबसे अधिक बोली भाजपा नेता, आईटी सेल के जिला प्रमुख व इंटरलॉक फैक्ट्री के संचालक कंवल चौधरी ने लगाई। उन्होंने इस नंबर के लिए 6.11 लाख रुपये लगाए। इस नंबर का बेस प्राइज 50 हजार रुपये था। अब उनका कहना है कि वह इसे अपनी फॉर्च्यूनर पर लगाएंगे।
वहीं शहर के व्यवसायी मोहन लाल के बेटे शुभम ने अपनी इनोवा के लिए 7777 नंबर 3.65 में खरीदा। वहीं गांव खैराती खेड़ा के संदीप ने 75 हजार रुपये में अपनी बाइक के लिए 9999 नंबर खरीदा। इसके अलावा 4444 नंबर शहर जिंदल फर्म के संचालक ने 1 लाख 80 हजार में खरीदा। यह नंबर वे अपनी क्रेटा पर लगाएंगे।
इसी तरह मीनाक्षी ग्रोवर ने एक लाख 60 हजार में 8888 नंबर खरीदा। मनोज गर्ग ने 5555 नंबर 1 लाख 35 हजार में खरीदा। गांव माजरा के सरपंच प्रतिनिधि रजनीश नंबरदार ने 2900 नंबर 23 हजार रुपये में खरीदा।
एसडीएम ने 50 हजार तक के नंबरों की करवाई बोली
एसडीएम कार्यालय में 50 हजार के बेस प्राइज के नंबरों की बोली के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए। सबसे अधिक फतेहाबाद उपमंडल की सीरीज 22 के लिए बोली लगी। वाहन चालकों का मानना है कि एचआर 22 यू 2222 नंबर वीआईपी है। इससे पहले भी इस नंबर के लिए पिछली सीरीज में यह नंबर चार लाख में बिका था। इस बार भी इस नंबर के सबसे अधिक बोली लगी।एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि 50 हजार तक के यू सीरीज के वीआईपी नंबरों के लिए बोली की प्रक्रिया आयोजित की। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जिन लोगों ने बोली प्रक्रिया में भाग लेते हुए नंबर खरीदे थे उनसे 25 प्रतिशत की राशि भरवा ली गई। वहीं 0001 व 100 तक के अन्य वीआईपी नंबर है। इन नंबरों की बोली पंचकुला मुख्यालय में होगी।
ये भी पढ़ें- 'पंजाब में झूठे वादे कर सत्ता में आई AAP, ऐसी पार्टी से कोई उम्मीद नहीं रख सकते'- बोले गृह मंत्री अनिल विज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।