Haryana Farmers News: हरियाणा में कल खरीद रोककर की जाएगी गेहूं की बोरियों का उठान, 72 घंटे में पहुंचेंगी खातों में रकम
Haryana Farmers News इस दौरान किसान अपनी-अपनी फसलें लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं। जहां एक ओर खेतों में किसानों को बारिश का भय है। वहीं मंडियों में भी किसानों का गेहूं भारी मात्रा में रखा हुआ है। ऐसे में उन पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में कल यानी रविवार को मंडी में पांच लाख क्विंटल का उठान किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। Haryana Farmers News: जिले की अनाज मंडियों में पिछले दो सप्ताह से खरीद प्रक्रिया चल रही है। अब तक 49 लाख 28 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो गई। परेशानी गेहूं की खरीद से ज्यादा उठान को लेकर आ रही है। अब रविवार को गेहूं का उठान किया जाएगा।
खरीद एजेंसियों का दावा हैं कि एक दिन में ही पांच लाख क्विंटल का उठान कर दिया जाएगा। अब तक महज 25 लाख क्विंटल का उठान हुआ है। ऐसे में मंडियों में किसानों व व्यापारियों को परेशानी आ रही है। अनाज मंडियों में खरीद एजेंसी व्यापारियों के मार्फत गेहूं की खरीद कर रही है।
लेकिन उठान कार्य खुद के ठेकेदार लगवाकर किया जा रहा है। अधिकारियों ने जिनको उठान का टेंडर दिया है। उनके पास पूरे संसाधन तक नहीं है। ऐसे में मंडियों से गेहूं का उठान नहीं हो रहा।
किसानों को अब तक 542 करोड़ जारी
प्रदेश सरकार गेहूं खरीद के अब तक 15 हजार किसानों के खाते में 542 करोड़ रुपये जारी किया है। हालांकि गेहूं 28 हजार 855 किसानों ने सरकार को बेची है। बाकी किसानों की गेहूं का उठान न होने के कारण रुपये जारी नहीं हो रहे।
सरकार ने नियम बनाया हुआ है कि गेहूं का उठान होने के बाद ही 72 घंटे में रुपये जारी किए जाते है। ऐसे में उठान होने के बाद ही सरकार रुपये किसान के खाते में जारी कर रही है।
व्यापारी कई बार जता चुके है रोष
गेहूं के उठान को लेकर व्यापारी पिछले 15 दिनों में चार बार रोष जता चुके है, लेकिन अधिकारी समाधान नहीं कर पा रहे है। व्यापारियों का आरोप है कि फतेहाबाद अनाज मंडी का निरीक्षण करने लिए न तो खुद डीसी आए न ही एसीएस अधिकारी विनीत गर्ग ने आकर किसानों व व्यापारियों का हाल जाल जाना।
ऐसे में परेशानी आ रही है। उठान को लेकर आ रही परेशानी को दूर करने के लिए वे इस बार डीसी से मिलेंगे। समाधान नहीं हुआ तो प्रदर्शन भी करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- गेहूं की मंडियों में आवक: 58 लाख 78 हजार क्विंटल
- गेहूं की सरकारी खरीद: 49 लाख 28 हजार क्विंटल
- गेहूं का उठान: 25 लाख क्विंटल
रविवार को अनाज मंडी में गेहूं के उठान कार्य पर जोर रहेगा। इस दिन जिलेभर से पांच लाख क्विंटल गेहूं के उठान का लक्ष्य रखा है। किसानों व व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
- विनीत जैन, डीएफएससी।