Haryana News: एक दिन में घग्गर में चार गुना बढ़ा पानी, किसानों को सताने लगा बाढ़ का डर
हरियाणा (Haryana News) में बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के लिए राहत मिली है। घग्गर नदी में पानी आना शुरू हो गया है जिसका इस्तेमाल किसान फसलों की सिंचाई के लिए कर सकते हैं। हालांकि शनिवार की अपेक्षा रविवार को घग्गर नदी में पानी का स्तर चार गुना बढ़ गया जिसके बाद से अब किसानों को बाढ़ का डर सताने लगा है।
जाखल, फतेहाबाद। हरियाणा में बारिश के बाद से किसानों को राहत मिली है। शिवालिक पहाड़ियों में हो रही लगातार वर्षा के बाद अब जाखल व रतिया से गुजरने वाली घग्गर नदी में पानी आना शुरू हो गया है।
शनिवार (3 अगस्त) की अपेक्षा रविवार को चार गुना पानी बढ़ गया है। जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है।
बारिश से मिली राहत लेकिन सताने लगा बाढ़ का डर
दरअसल, बिना वर्षा के धान की फसल सूख रही थी लेकिन घग्गर नदी में पानी आने के बाद से अब इसी पानी का प्रयोग किसान सिंचाई के लिए कर रहे हैं।हालांकि, किसानों के एक डर यह भी सता रहा है कि अगर तेज वर्षा हो जाती है तो पिछले साल की तरह इस बार भी बाढ़ आ सकती है।
तेजी से बढ़ रहा पानी का लेवल
रविवार सुबह जाखल के घग्गर नदी का जलस्तर 1640 क्यूसेक दर्ज किया गया है। लेकिन दोपहर तक इसका पानी का लेवल बढ़कर 1980 क्यूसेक को पार कर गया। बता दें हिमाचल में भारी वर्षा हो रही है। ऐसे में घग्गर नदी में लगातार पानी आ रहा था।पिछले कुछ दिनों से 500 व 600 क्यूसेक जलस्तर के आसपास चल रहा था। लेकिन 4 अगस्त रविवार के दिन एकाएक जलस्तर बढ़कर 1980 हो गया है।यह भी पढ़ें: Haryana Weather Update: हरियाणा में झमाझम बारिश, आज भी भीगेंगे कई शहर; जलभराव से परेशानी, 24 घंटे में 7 की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।