Move to Jagran APP

Haryana News: कांवड़ को लगी साइड, कांवड़ियों ने स्कूल बस पर किया पथराव, करंट लगने से दी की मौत

Haryana News कांवड़ को साइड लगने पर कांवड़ियों ने स्कूल बस पर पथराव करना शुरू कर दिया। कांवड़ियों ने बस चालकों से मारपीट की और बाद में चारों ओर से घेरकर बस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके चलते स्कूल बस के सभी शीशे चकनाचूर हो गए। कांवड़ियों के हमले के विरोध में स्कूल बस चालकों व स्कूल संचालकों ने फतेहाबाद-रतिया रोड जाम कर दिया।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Wed, 31 Jul 2024 03:05 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: कांवड़ियों ने स्कूल बस पर किया पथराव।
संवाद सूत्र, रतिया (फतेहाबाद)। मंगलवार सुबह टोहाना रोड पर स्कूल बस की साइड कांवड़ को लगने से कांवड़ियों भड़क गए। कांवड़ियों ने स्कूल बस पर पथराव करके शीशे तोड़ने व स्कूल बस चालक के साथ मारपीट की। इस घटना से गुस्साए स्कूल चालकों व स्कूल संचालकों ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर लगभग दो घंटे फतेहाबाद-रतिया राज्य राजमार्ग जाम कर दिया गया।

रतिया पुलिस ने शाम को रतिया निवासी विकास ग्रोवर व संजू एवं 50 अज्ञात कांवड़ियों के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गुस्साए लोगों ने जाम खोला। मंगलवार सुबह रतिया के टोहाना रोड पर अकाल अकादमी की स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। इस दौरान वहां से बग्घी कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों की कांवड़ से स्कूल बस का एक हिस्सा टकरा गया।

साइड में खड़ा किया बस

आरोप है कि इससे गुस्साए कांवड़ियों के ग्रुप ने पहले तो स्कूल बस चालक स्वर्ण सिंह के साथ पहले तो बहसबाजी की, फिर उसकी बस पर पथराव शुरू कर दिया। स्कूल बस चालक ने मामले को बढ़ता देखकर स्कूल बस से सभी बच्चों को नीचे उतारकर एक साइड में खड़ा कर दिया।

तैश में आ गए कांवड़िये

स्कूल बस चालक स्वर्ण सिंह का आरोप है कि इस बीच जब वो वापस कांवड़ियों के पास पहुंचा तो कांवड़ियों ने पहले तो उससे मारपीट की और बाद में चारों ओर से बस को घेरकर बस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके चलते स्कूल बस के सभी शीशे चकनाचूर हो गए।

स्वर्ण सिंह का आरोप है कि पहले कांवड़िये आराम से बात सुन रहे थे, लेकिन रतिया के ही विकास ग्रोवर व संजू ने कांवड़ियों को भड़का दिया। कांवड़ियों ने तैश में आकर बस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद स्कूल बस चालक स्वर्ण सिंह ने फोन करके अन्य बस चालकों व स्कूल संचालकों को घटना की जानकारी दी।

इसके बाद कांवड़ियों के हमले के विरोध में स्कूल बस चालकों व स्कूल संचालकों ने फतेहाबाद-रतिया रोड जाम कर दिया।

करंट लगने से दो कांवड़ियों की मौत

शहर सीवन निवासी दो शिव भक्तों की तिरंगा कांवड़ लाते समय करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे से परिवार में मातम का माहौल है। युवकों की पहचान कुलदीप व लखन के रूप में हुई है। 22 वर्षीय कुलदीप सिंह बीए में पढ़ता था। 20 वर्षीय लखन फिलहाल फर्नीचर का काम सीख रहा था।

लखन परिवार में तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। इनके साथ गांव के ही सात अन्य कांवड़ियों को भी करंट लगा है, लेकिन सभी सुरक्षित हैं। साथी कांवड़ियों ने बताया कि वाहन में करीब 25 कांवड़िये थे।

हाईवे पर पहुंचकर वे लोग रास्ता भटक गए थे, रात होने के कारण हाईवे पर कोई रास्ता बताने वाला भी नहीं दिख रहा था। गूगल मैप पर भरोसा करके ड्राइवर ने कच्चे रास्ते पर गाड़ी को उतार दिया। वहां पर बिजली के तार नीचे लटके रहे थे। जिस कारण तार वाहन से टकरा गए और यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें- Gurugram Accident: डाक कांवड़ ले जा रहे तीन कांवड़ियों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत; दो घायल

तिरंगा कांवड़ ला रहे थे दोनों

सीवन के युवक कई वर्षों से हरिद्वार से सावन में 120 फीट लंबी तिरंगा कांवड़ लेकर आते हैं। इस बार भी युवकों का समूह तिरंगा कांवड़ लेकर गांव सीवन के लिए चला था। बताया जा रहा है घटना सरसावा थाना क्षेत्र के रुड़की-पंचकूला नेशनल हाइवे की नीचे अहमदपुर गांव के पास की है।

सीवन के कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। दोनों झुलसे कांवड़ियों को मेडिकल कालेज ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बाइक सवार कांवड़ यात्री की मौत

मंगलवार को श्रीनगर से 25 किमी दूर चमधार के पास टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार यमुनानगर के कांवड़ यात्री की मौत हो गई और उसका साथ गंभीर रूप से घायल।

श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि यमुनानगर के उधमगढ़ निवासी 40 वर्षीय रविंद्र और 58 वर्षीय कुंवरपाल जल चढ़ाने के लिए बाइक से केदारनाथ धाम जा रहे थे। बदरीनाथ हाईवे पर चमधार के पास रुद्रप्रयाग से हरिद्वार की ओर आ रहे टैंकर से बाइक की टक्कर हो गई।

कांवड़िये का जल खंडित

कुरुक्षेत्र रोड पर रादौर अनाज मंडी के पास मंगलवार की सुबह रोडवेज बस की साइड लगने से सड़क से गुजर रहे कांवड़िये का जल खंडित हो गया। जिससे कांवड़िये भड़क उठे। थाना रादौर प्रभारी महेंद्र सिंह पहुंचे। जहां उनकी कांवड़ियों के साथ नोंक झोंक भी हुई लेकिन बाद में कार्रवाई के आश्वासन पर कांवड़ियों जाम खोल दिया।

यह भी पढ़ें- Haryana Weather Update: सूखे जुलाई की वर्षा से विदाई, पूरे प्रदेश में आज होगी झमाझम बारिश, 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।