Haryana News: कांवड़ को लगी साइड, कांवड़ियों ने स्कूल बस पर किया पथराव, करंट लगने से दी की मौत
Haryana News कांवड़ को साइड लगने पर कांवड़ियों ने स्कूल बस पर पथराव करना शुरू कर दिया। कांवड़ियों ने बस चालकों से मारपीट की और बाद में चारों ओर से घेरकर बस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके चलते स्कूल बस के सभी शीशे चकनाचूर हो गए। कांवड़ियों के हमले के विरोध में स्कूल बस चालकों व स्कूल संचालकों ने फतेहाबाद-रतिया रोड जाम कर दिया।
संवाद सूत्र, रतिया (फतेहाबाद)। मंगलवार सुबह टोहाना रोड पर स्कूल बस की साइड कांवड़ को लगने से कांवड़ियों भड़क गए। कांवड़ियों ने स्कूल बस पर पथराव करके शीशे तोड़ने व स्कूल बस चालक के साथ मारपीट की। इस घटना से गुस्साए स्कूल चालकों व स्कूल संचालकों ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर लगभग दो घंटे फतेहाबाद-रतिया राज्य राजमार्ग जाम कर दिया गया।
रतिया पुलिस ने शाम को रतिया निवासी विकास ग्रोवर व संजू एवं 50 अज्ञात कांवड़ियों के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गुस्साए लोगों ने जाम खोला। मंगलवार सुबह रतिया के टोहाना रोड पर अकाल अकादमी की स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। इस दौरान वहां से बग्घी कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों की कांवड़ से स्कूल बस का एक हिस्सा टकरा गया।
साइड में खड़ा किया बस
आरोप है कि इससे गुस्साए कांवड़ियों के ग्रुप ने पहले तो स्कूल बस चालक स्वर्ण सिंह के साथ पहले तो बहसबाजी की, फिर उसकी बस पर पथराव शुरू कर दिया। स्कूल बस चालक ने मामले को बढ़ता देखकर स्कूल बस से सभी बच्चों को नीचे उतारकर एक साइड में खड़ा कर दिया।तैश में आ गए कांवड़िये
स्कूल बस चालक स्वर्ण सिंह का आरोप है कि इस बीच जब वो वापस कांवड़ियों के पास पहुंचा तो कांवड़ियों ने पहले तो उससे मारपीट की और बाद में चारों ओर से बस को घेरकर बस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके चलते स्कूल बस के सभी शीशे चकनाचूर हो गए।
स्वर्ण सिंह का आरोप है कि पहले कांवड़िये आराम से बात सुन रहे थे, लेकिन रतिया के ही विकास ग्रोवर व संजू ने कांवड़ियों को भड़का दिया। कांवड़ियों ने तैश में आकर बस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद स्कूल बस चालक स्वर्ण सिंह ने फोन करके अन्य बस चालकों व स्कूल संचालकों को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद कांवड़ियों के हमले के विरोध में स्कूल बस चालकों व स्कूल संचालकों ने फतेहाबाद-रतिया रोड जाम कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।