Move to Jagran APP

Haryana Weather Update: गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, हरियाणा के इस जिले में पहली बार अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज

हरियाणा में गर्मी की शुरूआत होते ही अब रिकॉर्ड भी टूटते हुए दिखाई दे रहे हैं। फतेहाबाद जिले में पहली बार अधिकतम तापमान 41 डिग्री पर पहुंचा है। दोपहर को बाजार सुनसान रहे। स्वास्थ्य विभाग ने भी हीट वेब को लेकर अलर्ट जारी किया है। अस्पताल में बेड भी आरक्षित कर दिए गए हैं। घर से बाहर निकल समय पानी की बोतल अवश्य साथ रखें।

By Vinod Kumar Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Mon, 06 May 2024 04:15 PM (IST)
Hero Image
चिलचिलाती धूप में युवतियां सिर पर दुपट्टा ओढ़कर स्कूटी पर सवार होकर गंतव्य की ओर जाती हुई। जागरण।
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। (Haryana Weather Hindi News) करीब पांच दिनों के अंदर ही गर्मी ने प्रचड़ रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को रिकार्ड तोड़ अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों की माने तो इस सप्ताह तक और अधिक तामपान बढ़ सकता है।

जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उधर अब रात के समय भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

उधर लगातार गर्मी बढ़ने (Heat Wave News) के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इस मौसम में हीट वे का खतरा अधिक रहता है। यहीं कारण है कि हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है। जो बीमारी से पीड़ित मरीज है उन्हें अधिक ध्यान रखने की जरूरत है। उधर गर्मी बढ़ने के कारण स्कूल जाने वो विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सुबह के समय में तो परेशानी नहीं होती है। लेकिन दोपहर 2 बजे छुट्टी होने के कारण परेशानी हो रही है। ऐसे में घर पहुंचते-पहुंचते बच्चे सुस्त हो जाते है। गांवों में अधिकतर बच्चे स्कूल से घर पैदल ही जाते है। ऐसे में बच्चों के साथ पानी की बोतल अवश्य अभिभावक भेजे ताकि परेशानी न आए।

यह भी पढ़ें: Haryana News: प्रदेश में बनेगी 50 स्टेम लैब, विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट; इसके पीछे ये है लक्ष्य

बाजार हो रहे सुनसान

गर्मी इस कदर है कि अब बाजार में खरीदारी करने के लिए लोग भी कम आ रहे है। ऐसे में दोपहर के समय दुकानदार दुकानें बंद कर घर पर जा रहे है और शाम को ही बाजार में रोनक देखने को मिल रही है। उधर पेय पदार्थों की बिक्री भी अधिक हो गई है।

सबसे अधिक लोग जूस का प्रयोग कर रहे है। वहीं जगह-जगह नींबू पानी बेचने वालों की रेहड़ी लगी हुई है। स्वास्थ्य विभाग भी कह चुका है कि दिन में दो बार नींबू पानी अवश्य पीना चाहिए।

क्या न करें

- अधिक गर्मी वाले समय में विशेषकर दोपहर 12 से 03 बजे के मध्य सूर्य की सीधी रोशनी में जाने से बचें।

-जब बाहर का तापमान अधिक हो तब अधिक काम न करे।

-नंगे पैर बाहर न निकलें।

-उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचें।

-धूप में खड़े वाहनों में बच्चों एवं पालतू जानवरों को न छोड़ें।

-गहरे रंग के भारी एवं तंग वस्त्र पहनने से बचें।

-अधिक गर्मी वाले समय में खाना बनाने से बचें।

अब जाने क्या करें

-जैसा सम्भव हो पर्याप्त मात्रा में पानी पीए। चाहे प्यास हो या ना हो।

-धूप के चश्में, छाता, टोपी, व चप्पल का प्रयोग करें।

-सफर के दौरान पानी साथ में रखें।

-हीट स्ट्रोक, हीट रंश, हीट कैंप के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर आना, सरदर्द, उबकाई, पसीना आना, मूर्छा आदि को पहचानें।

-अगर आप खुले में कार्य करते है तो सिर, चेहरा, हाथ पैरों को गीले कपड़े से ढके रहें तथा छाते का प्रयोग करें।

-यदि मूर्छा या बीमारी अनुभव करते है तो तुरंत चिकित्सीय सलाह लें।

वर्ष 2024 मई महीने का तापमान

तिथि अधिकतम न्यूनतम

1 मई 32 17

2 मई 36 21

3 मई 37 25

4 मई 39 24

5 मई 39 24

6 मई 41 25

नोट: यह तापमान डिग्री सेल्सियस में है।

गर्मी शुरू हो गई है। ऐसे में हीट वे का खतरा रह सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी अवश्य बरतनी चाहिए। दिन में दो बार नींबू पानी अवश्य पीना चाहिए। इसके अलावा अगर बीपी हाई होता है तो ऐसे मरीजों को ध्यान रखने की जरूरत है और दवाइयां भी समय-समय पर लेते रहे।

डा. विष्णु मित्तल, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ फतेहाबाद।

यह भी पढ़ें: HBSE 10th Result 2024: अब इंतजार की घड़ी खत्म, हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस तारीख तक होगा घोषित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।