Move to Jagran APP

Child Death Case: बच्ची की मौत का मामला, मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान; परिजनों ने सुनाई अस्पताल की आपबीती

फरीदाबाद में एक अस्पताल में हुई बच्ची की मौत के मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर बड़ा आरोप लगाया था। साथ ही पीड़ित परिवार ने अस्पताल की आपबीती भी बताई। अब मानव अधिकार आयोग ने अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरे मामले में जवाब तलब किया है। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है?

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 04 Jul 2024 11:49 AM (IST)
Hero Image
मानव अधिकार आयोग ने बच्ची की मौत के मामले में संज्ञान लेकर अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगा।
जागरण संवाददाता फरीदाबाद। जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में बुखार से पीड़ित बच्ची की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने अस्पताल प्रबंधन से इस मामले में जवाब मांगा है।

बुखार से पीड़ित थी बच्ची

बता दें कि दो अप्रैल को बुखार से पीड़ित बच्ची की हो गई थी। स्वजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि वह पहले बच्ची को ओपीडी में लेकर गए थे। उन्हें आपातकालीन विभाग भेजा गया। यहां भी किसी ने ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़ें- Faridabad News: चार घंटे में दो बार लिफ्ट खराब, गर्भवती सहित चार की सांस अटकी

परिजनों ने लगाया ये बड़ा आरोप

बताया गया कि इधर से उधर भटकने में उनके दो घंटे लग गए और बाद में बच्चों की मौत हो गई। वहीं दैनिक जागरण ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था।

समाजसेवी मनीष पाल ने की थी शिकायत

वहीं, समाजसेवी मनीष पाल ने इस मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में शिकायत की थी। साथ ही दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर का हवाला भी दिया गया था। अब आयोग की ओर से अस्पताल प्रबंधन से मामले की रिपोर्ट मांगी गई है।

यह भी पढ़ें- Murder Case: सामने आई कुणाल हत्याकांड की असल वजह, मर्डर कर हिमाचल भाग गए थे आरोपित; अब पांच आरोपी गिरफ्तार

मनीष पाल ने कहा कि अस्पताल में लापरवाही के अक्सर मामले आते हैं। स्वास्थ्य निदेशालय को इस मामले में सुधार करना चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।