हरियाणा राज्य के शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के तहत दक्ष बनाएगा इग्नू
15 अगस्त से पंजीकरण आरंभ हो गया है। प्रथम बैच का प्रशिक्षण 5 सितम्बर से आरंभ होगा एक ि
By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 11:04 PM (IST)
15 अगस्त से पंजीकरण आरंभ हो गया है। प्रथम बैच का प्रशिक्षण 5 सितम्बर से आरंभ होगा एक दिवसीय निशुल्क राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम विकसित किया है। यह कार्यक्रम यूजीसी के अल्पकालिक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के समक्ष है।
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय अनुदान व शिक्षा मंत्रालय के द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) को दी गई है। फतेहाबाद जिले में इसके तहत संपूर्ण भारत के विश्वविद्यालयों में कार्यरत लगभग 15 लाख शिक्षकों को एनईपी 2020 के विभिन्न पहलुओं पर उन्मुख होने की आवश्यकता है।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. पूनम कुमारी सिंह ने बताया कि इस कड़ी में हरियाणा राज्य के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को इग्नू मुख्यालय, नई दिल्ली के द्वारा आनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए इग्नू के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम विकसित किया है। यह कार्यक्रम यूजीसी के अल्पकालिक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के समक्ष है। इसके लिए 15 अगस्त से पंजीकरण आरंभ हो गया है। प्रथम बैच का प्रशिक्षण 5 सितम्बर से आरंभ होगा।
भोडिया खेड़ा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में संचालित इग्नू स्टडी सेंटर के केंद्र समन्वयक डा. सीता राम शर्मा ने बताया ने शिक्षक इस कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए अपना पंजीकरण इग्नू के समर्थ पोर्टल पर कर सकते हैं। शिक्षकों को समर्थ पोर्टल पर शिक्षण संस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र, फोटो व हस्ताक्षर की स्कैन कापी को अपलोड करना होगा। हरियाणा राज्य में कार्यरत शिक्षकों को नामांकन के लिए क्षेत्रीय केंद्र करनाल का चयन करना होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।