Fatehabad News: जिले में इंटरनेट सेवा हुई बहाल, ट्रैफिक नियम न मानने वालों के कटेंगे चालान; बीते 14 दिनों से बंद पड़ा था काम
किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन के चलते बंद इंटरनेट को बहाल कर दिया गया है। इसके बाद अब इंटरनेट पर बेस्ड सारे काम होने लगेंगे। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी अब चालान कर पाएगी। नियम न मानने वालों के भी चालान कटेंगे। बता दें कि बीते 14 दिनों से चालान न होने के कारण 14 से 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सरकार ने जिले में 11 फरवरी से इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी। लेकिन शनिवार रात 12 बजे से इंटरनेट सेवाएं बहाल हो गई है। ऐसे में पिछले कई दिनों से जो काम इंटरनेट पर आधारित थे वो अब पूरे होने शुरू हो जाएंगे। सबसे ज्यादा नुकसान ट्रैफिक पुलिस को हो रहा था। पिछले 14 दिनों से ऑनलाइन चालान नहीं काटा गया। ऐसे में 14 से 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। लेकिन अब इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद अगले कुछ दिनों में ट्रैफिक पुलिस अंकुश लगाने वाली है।
नियमों की अनदेखी करने वालों पर पुलिस शिकंजा कसने जा रही है। शहर में बेलगाम दौड़ रहे ऑटो व ई-रिक्शा पर अब पुलिस का शिकंजा कसने वाली है। 10 दिन पहले इन चालकों को आदेश दिए थे कि अगर एक सप्ताह में यूनिक नंबर नहीं लगाया तो उनका चालान किया जाएगा। यह समय अवधि भी अब समाप्त हो गई है। अगर किसी ने यूनिक नंबर नहीं लगाया है तो वो जल्द ही लगवा ले वरना चालान के साथ वाहन भी जब्त किया जाएगा।
डॉयल 112 से किया जाएगा लिंक
ई-रिक्शा में लगे यूनिक कोड सीधे डॉयल 112 से लिंक किया जाएगा। यात्री द्वारा डॉयल 112 पर मदद मांगे जाने पर तुरंत चालक की पहचान हो जाएगी। इसके लिए एक डेटाबेस डाटा बेस तैयार किया जाएगा। ऑटो चालक व ई-रिक्शा चालकों को यूनिक आईडी बनवाने के लिए चालक को अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए ऑटो की आरसी व ऑटो मालिक का वैध ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है। पुलिस ऑटो चालक की यूनिक आईडी बनाने के लिए उसका स्थाई पता व उसका चरित्र भी प्रमाणित करेगी। ऐसे में अगर कोई चालक गड़बड़ी करता है तो पुलिस की पकड़ में आ सकता है। जिले में करीब 650 ऑटो व ई-रिक्शा शहर में चल रहे है।
इन आंकड़ों पर डाले नजर
जिले में ई-रिक्शा: 450जिले में आटो रिक्शा : 200यूनिक नंबर न होने पर कटेगा चालान: 10,000कितने दिन का दिया समय : 7
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।