Move to Jagran APP

काम की खबर: अब ट्रैक्टर पर किसानों को मिलेगी भारी सब्सिडी, 11 मार्च से पहले ऐसे करें आवेदन

हरियाणा सरकार अब प्रदेश के किसानों को ट्रैक्टरों पर भी सब्सिडी देगी। इसके चलते अनुसूचित जाति के किसानों को 45 हॉर्स पावर या इससे अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टरों की खरीद पर एक लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही किसानों को आवेदन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।

By Amit Kumar Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 26 Feb 2024 06:57 PM (IST)
Hero Image
अब ट्रैक्टर पर किसानों को मिलेगी भारी सब्सिडी।
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिले में अनुसूचित जाति के किसानों को साल 2023-24 के दौरान एसबी-89 स्कीम के तहत 45 एचपी व अधिक क्षमता के ट्रैक्टर की खरीद पर एक लाख रुपये का अनुदान (सब्सिडी) दिया जाएगा।

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि अनुदान के लिए संबंधित किसान 11 मार्च तक विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 26 फरवरी से शुरू हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह स्कीम केवल अनुसूचित जाति (एससी) किसानों के लिए है। अनुसूचित जाति के किसान जिसके नाम कृषि भूमि है, जो मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पंजीकृत हैं। पिछले पांच सालों में ट्रैक्टर पर अनुदान ना लिया हो, वे किसान आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

उपायुक्त ने बताया कि अनुसूचित जाति के किसानों को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी), बैंक विवरण, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, कृषि भूमि के स्वामित्व का प्रमाण पत्र/पटवारी रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना होंगे। लक्ष्य से ज्यादा आवेदन होने पर लाभार्थी का चयन जिला स्कीम कार्यकारी कमेटी (डीएलईसी) द्वारा ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। लाभार्थी किसान को ट्रैक्टर का पंजीकरण अपने नाम से करवाना होगा तथा अगले पांच वर्षों तक ट्रैक्टर को बेच नहीं सकता।

पांच साल से पहले बेचा तो देनी होगी ब्याज सहित सब्सिडी

यदि ट्रैक्टर पांच साल से पहले बेचता है तो किसान से ब्याज सहित अनुदान राशि वापिस वसूली जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित किसान कृषि विभाग द्वारा अनुमोदित ट्रैक्टर फर्मों में से अपनी पसंद का ट्रैक्टर मोल भाव करके खरीद सकते हैं। किसान अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि उपनिदेशक, सहायक कृषि अभियंता, फतेहाबाद के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस के दौरान सुबह नौ बजे से पांच बजे तक संपर्क कर सकता है।

ये भी पढ़ें: Rohtak News: नहर में कूदे दो प्रेमी युगल, महिला की मौत; अब प्रेमी के होश में आने पर होगा मामले का खुलासा

इन कागजातों की पड़ेगी आवश्यकता

भिवानी के सहायक कृषि अभियंता नसीब सिंह धनखड़ ने बताया कि जिले में अनुसूचित जाति के किसानों को 45 हॉर्स पावर या इससे अधिक क्षमता के ट्रैक्टरों पर एक लाख रुपये प्रति ट्रैक्टर का अनुदान दिया जाना है। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु किसान का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण, स्वयं के नाम कृषि योग्य भूमि, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, चालू बैक खाता पासबुक, पैन कार्ड, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

किसी भी निर्माता से खरीद सकते ट्रैक्टर

उप कृषि निदेशक विनोद फोगाट ने बताया कि निर्धारित तिथि तक यदि लक्ष्यों से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होते है, तो लाभार्थी किसानों का चयन उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी द्वारा आवेदित किसानों की उपस्थिति में किया चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित किसान हरियाणा सरकार द्वारा अधिकृत किसी भी निर्माता से ट्रैक्टर खरीदने के लिए स्वतंत्र होगा।

ये भी पढ़ें: Nafe Singh Rathee Murder Case: 'यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह खींच दें बदमाशों का मीटर', हरियाणा विधानसभा में बरपा विपक्ष

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।