Onion Price Today: त्योहारी सीजन में प्याज के दाम 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंचे, सेब के दाम गिरे
प्याज के दाम बढ़ने का मुख्य कारण ये है नासिक से नए प्याज न आना है। लोकल जो प्याज है उसकी डिमांड अधिक बढ़ गई है। पहले गांवों में ट्रालियां लेकर प्याज वाले जाते थे लेकिन जब से दाम बढ़े है उनकी संख्या भी कम हो गई है। प्याज के दाम बढ़ने के कारण खरीदार भी कम हो रहे है। अब लोग केवल सब्जी में तड़का लगाने के लिए प्याज का इस्तेमाल कर रहे है।
By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Sun, 29 Oct 2023 05:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। त्योहारी सीजन चल रहा है। ऐसे में अब सब्जियों के दाम भी बढ़ने शुरू हो गए है। सबसे अधिक दाम प्याज के बढ़े है। एक सप्ताह पहले 20 रुपये तक प्याज मिल रहा था लेकिन अब तो 60 रुपये प्रति किलो तक दाम पहुंच गए है। अगर कोई थौक में प्याज ले रहा है तो उसे भी 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है।
प्याज के दाम बढ़ने का मुख्य कारण ये है नासिक से नए प्याज न आना है। लोकल जो प्याज है उसकी डिमांड अधिक बढ़ गई है। पहले गांवों में ट्रालियां लेकर प्याज वाले जाते थे, लेकिन जब से दाम बढ़े है उनकी संख्या भी कम हो गई है। प्याज के दाम बढ़ने के कारण खरीदार भी कम हो रहे है। अब लोग केवल सब्जी में तड़का लगाने के लिए प्याज का इस्तेमाल कर रहे है।
गोभी इस समय सबसे अधिक आई हुई है
इसके अलावा सलाद में हरे प्याज आ गए है जो 30 से 40 रुपये प्रति किलो मिल रहे है।उधर दूसरी सब्जियों के दाम पहले जैसे है। गोभी इस समय सबसे अधिक आई हुई है। ऐसे में पहले 40 रुपये प्रति किलो थी लेकिन अब दाम गिरकर 30 रुपये तक हो गया है। इसके अलावा मिर्च एक समय 100 रुपये तक पहुंच गई थी, लेकिन अब बाजार में 80 रुपये प्रति किलो मिल रही है। इसके अलावा मूली के दाम 30 रुपये प्रति किलो है। आने वाले दिनों में इसके दाम गिरने वाले है।यह भी पढ़ें- दो लाख बेरोजगार युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण, सीएम बोले- स्वरोजगार अपनाकर नौकरी देने वाले बनेंगे युवा