Haryana: तीन लाख सालाना आय वाले भी उठा पाएंगे मुफ्त इलाज का लाभ, इस योजना के तहत 1500 बीमारियों में मिलेगी राहत
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ गरीबों को मिल रहा है। लेकिन जिनकी आय 1.80 लाख रुपये से अधिक है उनके लिए आयुष्मान भारत चिरायु योजना (Ayushman Bharat Chirayu Scheme) काफी फायदेमंद साबित हो रही है। इस योजना के तहत महज 1500 रुपये सालाना की प्रीमियम भरकर पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा।
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना नागरिकों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है। लेकिन, जिन परिवारों की आय तीन लाख रुपये वार्षिक है वो भी आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत बीमारियों में लाभ ले सकते हैं। इसके लिए वो आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रही है। आमजन के साथ-साथ जिस भी परिवार की आय तीन लाख रुपये वार्षिक हो वह भी 1500 रुपये का प्रीमियम सालाना भरकर आयुष्मान भारत चिरायु योजना का लाभ ले सकता है। इस योजना के तहत सहायक परिवारों की बीमारियों का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है। इस योजना के तहत प्रति परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।
1500 बीमारियों का इलाज होगा मुफ्त
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए चिरायु योजना हरियाणा के नाम से शुरू किया है। चिरायु योजना आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ही आती है। चिरायु योजना की सहायता से गरीब परिवार के लोग 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज करवा सकते हैं। चिरायु योजना के तहत कम से कम 1500 बीमारियों का इलाज मुफ्त किया जाता है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में गोमांस की होम डिलीवरी, SHO सहित 40 कर्मचारियों का पूरा थाना सस्पेंड
तीन लाख वालों को भी मिलेगा लाभ
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 1.80 लाख रुपये तक आय वाले बीपीएल परिवारों को ही लाभ मिलता था। राज्य सरकार ने इस योजना का ज्यादा से ज्यादा से लाभ सुनिश्चित करने के लिए तीन लाख रुपये तक आय वाले परिवारों को भी इस योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ देने का निर्णय लिया है। ऐसे परिवार केवल बहुत कम मासिक चार्ज केवल 1500 रुपये के वार्षिक भुगतान पर पूरे परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकते हैं। उन्होने जिलावासियों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं चिरायु योजना का ज्यादा से ज्यादा नागरिक लाभ उठाएं।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में BPL कार्ड वालों के लिए आई बुरी खबर, इस माह सरकार करने वाली है ये काम; अब राशन मिलना होगा मुश्किल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।