Move to Jagran APP

Farmers Protest: पंजाब-टोहाना सीमा पर तैनात पुलिस अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत, तीन हुआ मरने वालों का आंकड़ा

किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन में अचूक सुरक्षा व्यवस्था कायम कर रखी है। वहीं इस आंदोलन में अब तक कुल तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो चुकी है। अभी हाल ही में पंजाब-टोहाना सीमा पर तैनात एसआई विजय कुमार की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। जबकि इससे पहले दो अधिकारी भी सांस में समस्या के चलते दम तोड़ चुके हैं।

By Amit Kumar Edited By: Deepak Saxena Updated: Wed, 21 Feb 2024 07:31 PM (IST)
Hero Image
पंजाब-टोहाना सीमा पर तैनात पुलिस अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत।
संवाद सहयोगी, टोहाना। किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन में टोहाना पंजाब सीमा पर ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर विजय कुमार की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इस आंदोलन में अब तक तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो चुकी है। इन मौतों पर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने दुख व्यक्त किया है।

किसानों के दिल्ली कूच के चलते टोहाना पंजाब सीमा पर ड्यूटी करने आए सब इंस्पेक्टर विजय कुमार (40 वर्ष) की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। मृतक एसआई विजय कुमार हरियाणा प्रवर्तन ब्यूरो नूंह में थर्ड बटालियन में तैनात थे और उन्हें 11 फरवरी को ही टोहाना पंजाब सीमा पर पेट्रोलिंग ड्यूटी पर भेजा गया था।

टोहाना डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि मंगलवार देर शाम ड्यूटी के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी जिसके बाद पहले टोहाना के एक निजी अस्पताल और बाद में रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया। जहां पर उपचार के दौरान मंगलवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

अंबाला-चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक पर ESI हीरा लाल की हुई थी मौत

किसानों के दिल्ली कूच एलान के चलते रेलवे ट्रैक कोई भी प्रभावित न कर सके, इसीलिए अंबाला-चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक पर शंभू के नजदीक रेलवे ट्रैक पर ड्यूटी पर तैनात ईएसआई हीरा लाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें छावनी नागरिक अस्पताल के हार्ट केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया था। जहां दो दिन चले उपचार के बाद हीरालाल की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: 'कानून व्यवस्था बाधित करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई', झज्जर SP ने सुरक्षा को लेकर दिए कड़े निर्देश

शंभू बॉर्डर पर तैनात कौशल कुमार का भी निधन

किसान आंदोलन में शंभू बॉर्डर पर तैनात एक और पुलिसकर्मी ईएसआई कौशल कुमार का निधन हो गया। ड्यूटी के दौरान आज अचानक कौशल कुमार की तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्हें तुरंत अंबाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

गौरतलब है कि 16 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर तैनात जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर हीरालाल की भी अचानक तबीयत खराब होने से मृत्यु हो गई थी। वहीं, 20 फरवरी को ईएसआई कौशल कुमार के निधन के बाद अब पंजाब-टोहाना सीमा पर तैनात पुलिस अधिकारी विजय कुमार की मौत हो गई। अब तक इस आंदोलन में तीन पुलिस अधिकारियों का निधन हो चुका है।

ये भी पढ़ें: खनौरी बॉर्डर पर एक युवक की मौत, डल्लेवाल बोले- हम किसी को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते; किसानों के साथ चली लंबी बहस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।