Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Fatehabad News: जिला रोजगार कार्यालय में 'Rojgar Mela' का आयोजन, जानें किस दिन होगा शुरू?

आने वाले वाली 23 नवंबर को जिला रोजगार कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस रोजगार मेले में केपी सिक्योरिटी पुखराज हेल्थकेयर हुंडई मोटर्स भारतीय जीवन बीमा निगम ज्ञानांचल एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटिड तथा नवज्योति बायो फर्टिलाइजर्स द्वारा गार्ड रिसेपनिस्ट डिजिटल मार्केटिंग सेल्स मैनेजर हेल्थ एडवाईजर बीमा सलाहाकार जैसें पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।

By Amit KumarEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Tue, 21 Nov 2023 04:23 PM (IST)
Hero Image
23 नवंबर जिला रोजगार कार्यालय परिसर होगा रोजगार मेले का आयोजन (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। Rojgar Mela Will Be Organised In Fatehabad: जिला रोजगार कार्यालय द्वारा कार्यालय परिसर में आगामी गुरुवार यानी 23 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

इसको लेकर जिले के रोजगार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने इस पर कहा कि इस रोजगार मेले में केपी सिक्योरिटी, पुखराज हेल्थकेयर, हुंडई मोटर्स, भारतीय जीवन बीमा निगम, ज्ञानांचल एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटिड तथा नवज्योति बायो फर्टिलाइजर्स द्वारा गार्ड, रिसेपनिस्ट, डिजिटल मार्केटिंग, सेल्स मैनेजर, हेल्थ एडवाईजर, बीमा सलाहाकार, आदि पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- अवैध शराब की बिक्री रोकने को लेकर हरियाणा पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी, 444 हुईं FIR व 436 गिरफ्तार

भाग लेने वाले प्रार्थी का नाम हरियाणा के रोजगार कार्यालय में होना चाहिए दर्ज

उन्होंने यह भी बताया कि इस मेले में भाग लेने वाले प्रार्थी का हरियाणा के किसी भी रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज होना चाहिए। ऐसे में अगर किसी प्रार्थी का नाम दर्ज नहीं है, तो वो पहले अपना नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज करवाकर इस मेले में भाग ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ठंड बढ़ने के साथ ही पिछले सीजन की तुलना में इस साल कोयले के बढ़े दाम; जानिए इसकी नई कीमत