Move to Jagran APP

सोनाली हत्याकांड : सुधीर-सुखविंदर की पैरवी करने हरियाणा से गोवा पहुंचे दो वकील, बोले, सोनाली की मौत हादसा था

सुधीर सांगवान और सुखविंदर की पैरवी के लिए हरियाणा से दो वकील पहुंचे हैं। इनमें चरखी दादरी के वरिष्ठ वकील एडवोकेट सुखवंत सिंह एवं गुरुग्राम से एडवोकेट अमित जागलान शामिल हैं। सुखवंत सिंह जहां सुखविंदर के लिए पैरवी करेंगे जबकि अमित जागलान ने सुधीर सांगवान की जिम्मेदारी ली है।

By Jagran NewsEdited By: Manoj KumarUpdated: Thu, 20 Oct 2022 10:13 AM (IST)
Hero Image
20 दिन सीबीआइ ने सोनाली हत्‍याकांड के दोनों आरोपितों से की पूछताछ, दीवाली के बाद दाखिल हो सकती है चार्जशीट,
अमित रूखाया, फतेहाबाद : सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में पहली बार आरोपितों सुधीर सांगवान व सुखविंदर सिंह का पक्ष सामने आया है। गोवा की मापुसा कोर्ट में पेशी के दौरान सुधीर सांगवान और सुखविंदर की पैरवी के लिए हरियाणा से दो वकील पहुंचे हैं। इनमें चरखी दादरी के वरिष्ठ वकील एडवोकेट सुखवंत सिंह एवं गुरुग्राम से एडवोकेट अमित जागलान शामिल हैं। सुखवंत सिंह जहां सुखविंदर के लिए पैरवी करेंगे जबकि अमित जागलान ने सुधीर सांगवान की जिम्मेदारी ली है। मापुसा कोर्ट ने दोनों आरोपितों की न्यायिक हिरासत को 20 नवंबर तक बढ़ा दिया है।

कोर्ट में पेशी के बाद एडवोकेट सुखवंत और अमित जागलान ने दैनिक जागरण से फोन पर हुई बातचीत में कहा है कि सोनाली फोगाट की मौत हत्या नहीं बल्कि एक हादसा थी। जिसे मीडिया और सोनाली के स्वजनों के दबाव में गोवा पुलिस ने हत्या का मामला दिखा दिया। उन्होंने दावा किया है कि सीबीआइ की चार्जशीट के बाद काफी हद तक चीजें साफ होने की उम्मीद है। दोनों वकीलों से सुधीर व सुखविंदर के परिजनों ने संपर्क किया था और इस केस की पैरवी के लिए नियुक्त किया है। 

20 दिन तक सीबीआइ ने की पूछताछ, दीवाली के बाद दाखिल हो सकती है चार्जशीट

दैनिक जागरण से बातचीत में एडवोकेट सुखवंत सिंह ने स्पष्ट किया है कि सुधीर सांगवान व सुखविंदर सिंह से सीबीआइ ने लंबी पूछताछ की है। उनके मुताबिक 22 सितंबर से लेकर 12 अक्तूबर तक सीबीआइ ने दोनों से पूछताछ में काफी बातों की जानकारी हासिल की है। सीबीआइ की चार्जशीट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सुखविंदर सिंह के वकील एडवोकेट सुखवंत सिंह ने कहा कि उन्हें लगता है कि सीबीआइ लगभग अपनी जांच पूरी कर चुकी है और संभवत: दीवाली के बाद चार्जशीट दाखिल कर सकती है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि सीबीआइ की चार्जशीट दाखिल होने के बाद दोनों आरोपितों की ओर से जमानत याचिका दायर की जाएगी।

वकीलों से बोले सुधीर-सुखविंदर, उनके साथ हो रहा अन्याय, सोनाली की मौत हत्या नहीं हादसा

सोनाली हत्याकांड में आरोपितों सुधीर सांगवान व सुखविंदर ने अपने अपने वकीलों से बातचीत की है और इस दौरान उन्होंने यही कहा है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने इतना भी कहा कि सोनाली फोगाट की मौत हत्या नहीं बल्कि हादसा है। हालांकि उन्होंने इस बारे में ज्यादा बातचीत करने से ये कहकर इंकार कर दिया कि अभी ये मामला कोर्ट में है और वो इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकते।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।