Move to Jagran APP

खाराखेड़ी में हादसे का शिकार हुई तेज रफ्तार कार, महिला की मौत और चार घायल; दिल्‍ली से मुक्‍तसर लौट रहा था परिवार

Haryana Road Accident हरियाणा के खाराखेड़ी में तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। बहू को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस आ रहे थे तो गांव खाराखेड़ी के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस घटना में सास की मौत ससुर पति देवर सहित चालक घायल हो गए। घायलों को अग्रोहा मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है।

By Vinod Kumar Edited By: Himani Sharma Updated: Sat, 11 May 2024 09:21 PM (IST)
Hero Image
खाराखेड़ी में हादसे का शिकार हुई तेज रफ्तार कार
जागरण संवादादता, फतेहाबाद। Haryana Road Accident: पंजाब के जिला मुक्सतर से एक परिवार अपनी बहू को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस आ रहे थे तो गांव खाराखेड़ी के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस घटना में सास की मौत, ससुर, पति, देवर सहित चालक घायल हो गए। घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिल्‍ली एयरपोर्ट छोड़कर वापस आ रहे थे पंजाब

जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला मुक्सतर निवासी बलजीत सिंह अपने बेटे लखविंद्र सिंह की पत्नी अमनदीप कौर को विदेश छोड़ने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जाने का प्लान तैयार किया। इस दौरान अमनदीप कौर का पति लखविंद्र सिंह, देवर लवप्रीत सिंह आर्टिका गाड़ी लेकर पंजाब से रवाना हो गए। गाड़ी चालक कुलबीर सिंह चला रहा था। बताया जा रहा है कि अमनदीप कौर को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस पंजाब आ रहे थे।

अनियंत्रित हो गई कार

शनिवार को पौने 12 बजे जैसे ही उनकी आर्टिका गाड़ी गांव खाराखेड़ी के पुल को पार किया तो अनियंत्रित हो गई। इस दौरान गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी की गति इतनी अधिक थी कि डिवाइडर पर लगी जालियां भी दूर जा गिरी। गनीमत ये रही कि गाड़ी इस घटना के बाद पलटी नहीं। इस कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।

यह भी पढ़ें: 'हरियाणा की सैनी सरकार अल्पमत में, नैतिकता के आधार पर दें त्यागपत्र', पूर्व CM हुड्डा ने की मांग

घायलों को चल रहा इलाज

दिन का समय होने के कारण आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घायलों को गाड़ी से निकाला और सभी को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। इस दौरान 56 वर्षीय सुखजीत कौर की मौत हो गई। जबकि मृतक का पति बलजीत सिंह, बेटे लखविंद्र, लवप्रीत और गाड़ी चालक कुलबीर सिंह घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।