Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नशा मुक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाना : उपायुक्त प्रदीप कुमार

जागरण संवाददाता फतेहाबाद नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायट

By JagranEdited By: Updated: Fri, 24 Jun 2022 10:35 PM (IST)
Hero Image
नशा मुक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाना : उपायुक्त प्रदीप कुमार

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोडियाखेड़ा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति तस्करी विरोधी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि उपायुक्त प्रदीप कुमार ने रीबन काटकर अभियान का शुभारंभ कर नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने उपस्थितजन को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए जिला फतेहाबाद को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम उपरांत उपायुक्त ने आइटीआइ प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया गया। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए ²ढ संकल्प लेना जरुरी है। व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है जिससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। इस अवसर पर डीएसपी डा. कविता, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव, डिप्टी सीएमओ डा. कुलदीप गौरी, डा. हनुमान सिंह, प्राचार्य रमेश कुमार, डा. गिरीश, रेडक्रास सोसायटी सचिव सुरेंद्र श्योराण, डिप्टी डीईओ वेद दहिया, अश्वनी शर्मा, प्रदीप पोटलिया, रमेश ढाका, गुलाब सिंह, लिपिक ममता, मोनिका रानी, रीतू आदि ने भी संबोधित किया।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें