आठ महीने के बाद भट्टू रेलवे स्टेशन से गुजरेगी ट्रेन
भट्टूकलां रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के 8 माह बाद यहां से कोई ट्रेन गुजरेगी। इस रूट पर 1 दिसंबर से बीकानेर रेलवे मंडल ने किसान एक्सप्रेस यात्री गाड़ी को चलाने का निर्णय लिया है।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 30 Nov 2020 07:43 AM (IST)
संवाद सूत्र, भट्टूकलां :
भट्टूकलां रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के 8 माह बाद यहां से कोई ट्रेन गुजरेगी। इस रूट पर 1 दिसंबर से बीकानेर रेलवे मंडल ने किसान एक्सप्रेस यात्री गाड़ी को चलाने का निर्णय लिया है। कोरोना महामारी के चलते रेलवे ने सरकारी हिदायतें जारी करते हुए मास्क पहन कर आना अनिवार्य किया है। वही रेलवे में यात्रा करने से पूर्व टिकट के लिए बुकिग करवानी होगी। भट्टूकलां रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिग करवाने का समय 8 बजे से 3 बजे व रविवार को 8 बजे से 2 बजे तक रहेगा। रेलवे स्टेशन पर बुकिग समय की सूचना बुकिग खिड़की पर लगाई गई है। रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा जारी किया गया किसान एक्सप्रेस ट्रेन चलने का पत्र भट्टूकलां के स्टेशन मास्टर को मिल चुकी है। सभी तरह की तैयारियां पूरी की गई है।
------------------------
इन नियमों का करना होगा पालन -ट्रेन में सवार होने से पूर्व ऑनलाइन टिकट करवानी होगी बुकिग
-आपतकालीन के दौरान खिड़की से भी मिल सकेगी टिकट -रेलवे स्टेशन पर पानी की व्यवस्था नहीं होगी, बल्कि खुद पानी लेकर आना होगा। -मास्क न लगाने वालों का किया जाएगा चालान ------------------- ये रहेगा ट्रेन का शेड्यल स्टेशन अधीक्षक अरुण ने कहा कि भट्टू कलां रेलवे स्टेशन पर सभी व्यापक व्यवस्था की जा रही है। व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर उन्होंने आरपीएफ को भी लेटर लिखा है। भट्टूकलां रेलवे स्टेशन पर किसान एक्सप्रेस का दिल्ली से 2 बजे रवाना होकर भट्टूकलां आने का समय सायं 6 बजकर 51 मिनट पर होगा। बठिडा रात्रि 9 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। अगले दिन 5 बजे बठिडा से ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी। जोकि भट्टूकलां 7 बजकर 11 मिनट पर पहुंचेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।