Haryana: पंजाब से राजस्थान बॉर्डर तक 65 किलोमीटर सड़क चौड़ी करने का काम शुरू, 127 करोड़ की आएगी लागत
पंजाब बॉर्डर से राजस्थान बॉर्डर तक 65 किलोमीटर सड़क चौड़ी करने का काम शुरू कर दिया गया है। इस स्टेट हाईवे को बनाने में 127 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें गांव ब्राहमणवाला से रामसरा तक रोड चौड़ा होगा। शनिवार को रतिया में विधायक ने काम शुरू करवाया। रविवार को फतेहाबाद में काम शुरू होगा। नौ महीने में ये रोड बनकर शुरू हो जाएगी।
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद-रतिया। पंजाब व राजस्थान को जोड़ने वाला बहुप्रतिक्षित स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य रतिया में शनिवार को शुरू कर दिया गया है। रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने काम शुभारंभ करवाया। अब रविवार को फतेहाबाद में विधायक दुड़ाराम अपने हलके में बनने वाले रोड का शुभारंभ सिंचाई विभाग के कार्यालय के पास से करवाएंगे।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह रोड का निर्माण आगामी 9 महीने में पूरा हो जाएगा। इससे 30 से अधिक गांवों के लोगों का प्रत्यक्ष फायदा होगा। वहीं लंबे रूट पर चलने वालों को भी आसानी होगी। दरअसल, ब्राहमणवाला के पास पंजाब बॉर्डर से लेकर रामसरा तक राजस्थान बॉर्डर तक करीब 65 किलोमीटर रोड को 7 मीटर से 10 मीटर करने के लिए दो साल से अधिकारी व राजनेता प्रयास कर रहे थे।
गत दिनों इसका 127 करोड़ रुपये में टेंडर हुआ। इसके बाद अब निर्माण कार्य शुरू हुआ है। हालांकि इस रोड का भी प्रस्ताव अधिकारियों ने भूना से फतेहाबाद रोड के साथ भेजा था। जिसे पहले मंजूरी मिलने पर काम पूरा भी हो गया।
दूसरे राज्यों में 10 मीटर चौड़े रोड पर टोल, यहां होगा फ्री
लोक निर्माण विभाग के अनुसार, प्रदेश के साथ लगते दूसरे राज्यों में 10 मीटर चौड़े स्टेट हाईवे टोल वसूला जाता है। यह टोल प्रदेश की सरकार वसूलती है, लेकिन इस रोड पर टोल नहीं लगेगा। यह प्रदेश के दूसरे 10 मीटर चौड़ा रोड की तरह आमजन के लिए निशुल्क रहेगा। वहीं फतेहाबाद में रतिया पुल से लेकर भोडियाखेड़ा तक रोड को फोरलेन बनाया जाएगा। इसी तरह रतिया शहर व भट्टूकलां में भी शहर से होकर रोड गुजरेगा। वहां पर भी फोरलेन बनाते हुए स्ट्रीट लाइटें लगाने का प्रावधान किया जाएगा।ये भी पढ़ें: Haryana News: 25 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक संस्थान का उद्घाटन, मरीजों को मिलेंगे ये खास लाभ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।