Move to Jagran APP

अतीत से.. शुरू से अंत तक हावी रहे थे सुखबीर

By Edited By: Published: Tue, 02 Sep 2014 05:33 PM (IST)Updated: Tue, 02 Sep 2014 05:33 PM (IST)

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बतौर पंचायती उम्मीदवार मैदान में उतरे सुखबीर कटारिया न केवल चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे, बल्कि किसी भी राउंड में नहीं पिछड़े। कुछ चक्रों की मतगणना में मत जरूर कम मिले, लेकिन निकटतम प्रतिद्वंदी से मतों का अंतर हमेशा अधिक ही रहा। कटारिया की स्थिति मजबूत देख 12वें राउंड तक अन्य प्रत्याशी काउंटिंग छोड़ चुके थे।

त्रिकोणीय मुकाबले के बावजूद कटारिया का पलड़ा भारी दिखने लगा। काउंटिंग के दौरान पीछे की पंक्ति में बैठे कटारिया के चेहरे पर खुशी शुरू से ही दिख रही थी। हालांकि कई राउंड में चेहरे पर हलका तनाव भी दिखा। पहले राउंड में कटारिया को 3770, निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी धर्मबीर गाबा को 1487 व भाजपा प्रत्याशी उमेश अग्रवाल को 1654, दूसरे राउंड में कटारिया को 4945, गाबा को 1122 व अग्रवाल को 888, तीसरे राउंड में कटारिया को 3467, गाबा को 2193 व अग्रवाल को 2153, चौथे राउंड में कटारिया को 2452, गाबा को 2573 व अग्रवाल को 2122, पांचवें राउंड में कटारिया को 2396, गाबा को 3319 व अग्रवाल को 1810, छठे राउंड में कटारिया को 2364, गाबा को 3061 व 2523, सातवें राउंड में कटारिया को 3152, गाबा को 1487 व अग्रवाल को 1180, आठवें राउंड में कटारिया को 1171, गाबा को 3742 व अग्रवाल को 1429, नौवें राउंड में कटारिया को 1455, गाबा को 3443 व अग्रवाल को 2254, 10वें राउंड में कटारिया को 2848, गाबा को 2234 व 1386, 11वें राउंड में कटारिया को 2594, गाबा को 3798 व 1413, 12वें राउंड में कटारिया को 7053, गाबा को 832 व अग्रवाल 616, 13वें राउंड में कटारिया को 1892, गाबा को 3512 व 1585, 14वें राउंड में कटारिया को 631, गाबा को 2405 व अग्रवाल को 814, 15वें राउंड में कटारिया को 621, गाबा को 2336 एवं अग्रवाल को 1227 एवं 16वें राउंड में कटारिया को 193, गाबा को 1323 एवं अग्रवाल को 805 मत प्राप्त हुए। इस तरह कई राउंड में गाबा के मत कटारिया से अधिक निकले, लेकिन कुछ राउंड में कटारिया के पक्ष में इतने मत निकले कि इससे मतों का अंतर हमेशा ही गाबा से अधिक रहा। 12वां राउंड सबसे टर्निग प्वाइंट रहा। इस राउंड में कटारिया को 7053 मत प्राप्त हुए। इसी राउंड ने कटारिया को अंत तक बढ़त में बनाए रखा।

सेंटर छोड़ चले गए थे अन्य प्रत्याशी

14वें राउंड की गिनती पूरी होते ही सुखबीर कटारिया को छोड़कर अन्य प्रत्याशी सेंटर छोड़कर चले गए। इस राउंड से पहले भाजपा प्रत्याशी उमेश अग्रवाल, हजकां प्रत्याशी कन्हैयालाल पहवा, इनेलो प्रत्याशी मनीराम शर्मा, निर्दलीय आरएस राठी एवं प्यारेलाल कटारिया रिटर्निग आफिसर की लाइन में यानी पहली लाइन में बैठे थे। अन्य प्रत्याशियों के जाने के बाद पीछे की पंक्ति में बैठे सुखबीर कटारिया आगे की पंक्ति में आकर बैठ गए। पीछे की पंक्ति के बारे में कटारिया ने तब कहा था कि वह हमेशा ही पीछे की पंक्ति में बैठते हैं, ताकि आगे आने में सुविधा हो। जनता ने उन्हें आगे की पंक्ति में बैठने का मौका दे दिया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.