कारगिल विजय दिवस: कालेज में कारगिल बलिदानियों को किया नमन, लगाए पौधे
राजकीय महाविद्यालय सेक्टर नौ में एसोसिएशन आफ प्रापर्टी प्रोफेशनल्स के सहयोग से कारगिल दिवस के उपलक्ष्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पौधारोपण किया गया।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: राजकीय महाविद्यालय सेक्टर नौ में एसोसिएशन आफ प्रापर्टी प्रोफेशनल्स के सहयोग से कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पौधारोपण किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विरेंद्र अंतिल और विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजनीति शास्त्र की वरिष्ठ प्राध्यापिका (रिटा.) डा. मधु गर्ग उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत में कारगिल युद्ध के दौरान वीरगति पाने वाले भारत के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रणधीर सिंह ने 'ए मेरे प्यारे वतन' गीत गाकर माध्यम से बलिदानियों को नमन किया।
बलिदानियों को याद करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रणधीर सिंह ने कहा कि देश के जवान सरहद पर विषम परिस्थितियों में खड़े रहकर देश की रक्षा करते हैं। उन माता-पिता का सम्मान करना चाहिए जो अपने बच्चों को देश की रक्षा के लिए समर्पित कर देते हैं। उन्होंने कहा कि बलिदानियों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता है। डा. मधु गर्ग ने पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे लिए पेड़ अति आवश्यक हैं। सभी को पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया।