Move to Jagran APP

जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष मामले में केस दर्ज

खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई शिकायत पर करीब सवा सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 21 Dec 2020 10:47 PM (IST)
Hero Image
जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष मामले में केस दर्ज

संवाद सहयोगी, सोहना : गांव नूनेरा-साचौंली के पास बने एक फार्म हाउस परिसर में रविवार को हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई शिकायत पर करीब सवा सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फार्म हाउस मालकिन की ओर से दी गई शिकायत पर गांव नूनेरा के करीब सौ लोगों को आरोपित बनाया गया तो वही दूसरे पक्ष नूनेरा के पूर्व सरपंच इम्तीयाज की ओर से फार्म हाउस मालकिन सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फार्म हाउस की मालकिन की तरफ से तेरह लोग घायल है जिनका गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें दो लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। जबकि पूर्व सरपंच इम्तीयाज के सिर में चोट लगी है रेवाड़ी स्थित एक अस्पताल में उपचाराधीन है। सोहना सदर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की मिली शिकायत के आधार जांच कर रही है। फार्म हाउस की मालकिन साक्षी बहल की पुत्री प्रियंका चौहान ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि अपनी मां साक्षी पति विशाल चौहान व अन्य स्वजनों के साथ रविवार को अपने फार्म हाउस पर पहुंचे थे। उक्त फार्म हाउस गांव नूनेरा के रहने वाले इम्तीयाज को बटाई पर दिया हुआ था। इम्तीयाज ने उनके फार्म पर अवैध कब्जा कर लिया था। जिसको लेकर रविवार को इम्तीयाज से बातचीत की गई। बातचीत के दौरान इम्तीयाज ने जान से मारने की धमकी दी और गांव नूनेरा के लोगों को बुला लिया। जो लाठी डंडों से लैस थे। पहले पथराव किया फिर इम्तीयाज व उसके गांव के करीब सौ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया । उनके साथ लूटपाट भी की तथा उनकी बीएमडब्ल्यू तथा अन्य लग्जरी कार क्षतिग्रस्त कर दी। जबकि दूसरे पक्ष के इम्तीयाज ने दी शिकायत में बताया किउसने फार्म हाउस की मालकिन साक्षी बहल व उसके बेटे अंशुल से 48 कनाल जमीन का सौदा किया हुआ है। साक्षी व उसके बेटे अंशु को जमीन के एवज में दो -दो लाख रुपये बतौर टोकन मनी दिया हुआ है। दो लाख नकद भी दिए। 13-13 लाख रुपये आरटीजीएस के द्वारा बैंक से साक्षी व उसके बेटे अंशुल को भेजे थे। जमीन का सौदा होने के बाद उसने गांव नूनेरा के रहने वाले रफीक को केयरटेकर के रूप में रख लिया। आरोप हैं कि 14 दिसंबर को फार्म हाउस मालकिन साक्षी का दामाद विशाल चौहान बारह आदमी लेकर फार्म हाउस आए इम्तीयाज को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसकी उसने 19 दिसंबर को सिटी थाना में एक लिखित शिकायत दी थी। बीस दिसंबर को उसके केयरटेकर रफीक ने फोन पर बताया कि फार्म पर विशाल चौहान अपने साथ दस बाहर लोगों को लेकर आए हैं तथा तथा खेत की जुताई करवा रहे हैं। वह फार्म पर पहुंचा तो विशाल व उसके साथियों ने उस पर गोली चला दी। दो गोली कार के बोनट पर लगी एक गोली उसके सिरको छूती निकल गई वहां से वह किसी तरह जान बचाकर भागा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।