Move to Jagran APP

डाक्टरों की हड़ताल टलने से राहत, आज अस्पताल में मिलेगा इलाज

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आश्वासन पर सोमवार को होने वाली डाक्टरों की हड़ताल कुछ दिनों के लिए टाल दी गई है। मंत्री ने 31 दिसबंर तक डाक्टरों की मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 12 Dec 2021 06:13 PM (IST)
Hero Image
डाक्टरों की हड़ताल टलने से राहत, आज अस्पताल में मिलेगा इलाज

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आश्वासन पर सोमवार को होने वाली डाक्टरों की हड़ताल कुछ दिनों के लिए टाल दी गई है। मंत्री ने 31 दिसबंर तक डाक्टरों की मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया है। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमएस) के जिला प्रधान डा. केशव शर्मा और एचसीएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. एमपी सिंह ने बताया कि रविवार को मंत्री के साथ साथ बैठक में आश्वासन मिला कि सभी मांगे मान ली जाएंगी, जिसके बाद सोमवार की हड़ताल टाल दी गई है। डाक्टरों ने कहा कि मंत्री ने हमें जो समय-सीमा दी है अगर उस समय तक मांग पूरी हो जाती है तो फिर भविष्य में हड़ताल नहीं की जाएगी।

दरअसल स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों ने सोमवार को प्रदेशस्तरीय हड़ताल की घोषणा की थी। डाक्टरों कहना है कि कुछ उच्च अधिकारी अपनों को अधिकारी बनाने के चक्कर में स्वास्थ्य विभाग में गलत निर्णय ले रहे हैं। एसोसिएशन का आरोप था कि सीधे बाहर से 116 विशेषज्ञ डाक्टर एसएमओ पद पर भर्ती करने का फैसला लिया जा रहा है, जबकि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डाक्टर अपने एसएमओ पद प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं और विभाग में ऐसे साढ़े तीन सौ के करीब डाक्टर हैं। उनमें बड़ी संख्या में विशेषज्ञ शामिल है और सभी की सर्विस 15 से 20 वर्ष की हो चुकी है, जो प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं। सीधे भर्ती करने के बजाय इन डाक्टरों को प्रमोशन दिया जाना चाहिए।

इसी के साथ सरकार से पुरानी मांग है कि प्रदेश में विशेषज्ञ डाक्टरों के लिए स्पेशल कैडर बनाया जाए, ताकि प्रदेश में विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके। इसके अलावा डाक्टरों की मांग है कि पीजी पालिसी में स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे उन डाक्टरों के लिए 40 प्रतिशत सीट आरक्षित की जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।