Move to Jagran APP

महोत्सव में दो लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज हुई

किगडम ऑफ ड्रीम्स में चल रहे राज्य स्तरीय बाल महोत्सव 2019 का सोमवार को हुआ समापन

By JagranEdited By: Updated: Tue, 24 Dec 2019 06:19 AM (IST)
Hero Image
महोत्सव में दो लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज हुई

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा सेक्टर-29 स्थित किगडम ऑफ ड्रीम्स में आयोजित राज्य स्तरीय बाल महोत्सव-2019 का सोमवार को समापन हुआ। पांच दिन तक चले इस महोत्सव में दो लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई। समापन समारोह में मंडल आयुक्त अशोक सांगवान मुख्य अतिथि रहे और हरियाणा कला परिषद द्वारा झज्जर में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित सवेरा स्कूल की चार साल की बच्ची मनीषा व एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी बतौर मुख्य अतिथि रही। समूह व एकल नृत्य, भाषण प्रतियोगिता, फेस पेंटिग, क्ले मॉडलिग, दीया डेकोरेशन समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने बताया कि महोत्सव के अंतिम दिन 70 हजार से अधिक बच्चों और उनके अभिभावक पहुंचे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी अनेकता में एकता की झलक

प्रदेश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों द्वारा महोत्सव में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई। प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न राज्यों की संस्कृति को अपनी प्रस्तुति के जरिए दर्शाया गया। अभिभावक रितु का कहना था कि प्रतिभागियों द्वारा दी गई प्रस्तुति के जरिए एक ही मंच पर कई राज्यों की संस्कृति देखने को मिली जो अनेकता में एकता का परिचय देती है। अभिभावक कमल सिंह का कहना था कि बाल महोत्सव उनके लिए यादगार रहेगा। यहां पर आकर काफी मजा आया। बच्चों के लिए खानपान, मनोरंजन और सुरक्षा व्यवस्था काफी चौकस रही। सोशल मीडिया पर भी छाया रहा बाल महोत्सव

पांच दिन तक चले इस बाल महोत्सव को बच्चों, उनके शिक्षकों और अभिभावकों ने जमकर सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर अपलोड किया। महोत्सव में बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकारी, क्ले मॉडलिग, रंगोली और विभिन्न तरह की कलाकृतियों को लोगों की खूब सराहना मिली। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन जीत लिया। प्रतिभागियों का कहना था कि उनके लिए किगडम ऑफ ड्रीम्स जैसे मंच पर प्रस्तुति देना काफी लुभावना रहा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।