Move to Jagran APP

रूबेला टीकाकरण अभियान में दो स्कूल बने बाधा

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले में चल रहे एमआर रूबेला टीकाकरण अभियान में दो स्कूल बाधा ब

By JagranEdited By: Updated: Sat, 19 May 2018 07:00 PM (IST)
रूबेला टीकाकरण अभियान में दो स्कूल बने बाधा

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले में चल रहे एमआर रूबेला टीकाकरण अभियान में दो स्कूल बाधा बने हुए हैं। जबकि रूबेला अभियान का मकसद पोलियो अभियान की तरह है कि एक भी बच्चा छूट न जाए। शनिवार को जिला अर्बन नोडल अधिकारी डॉक्टर एमपी ¨सह और डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर राजेश ने बताया कि जिले में 2 हजार से ज्यादा सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अभियान चलाया जा चुका है, जिसमें ऐसे स्कूल भी शामिल हैं जो प्रदेश व देश में प्रसिद्ध हैं। सेक्टर 52 स्थित द आरडी स्कूल व सेक्टर-43 स्थित एक्सेलसायर अमेरिकन स्कूल रूबेला टीकाकरण अभियान में बाधा बने हुए हैं। दोनों स्कूल राष्ट्रीय अभियान के तहत बच्चों का टीकाकरण नहीं करने दे रहे। दोनों स्कूलों में करीब 600 बच्चे हैं, जिनको रूबेला टीकाकरण किया जाना है। जिले में 5 लाख से ज्यादा स्कूली बच्चों का टीकाकरण हो चुका है और किसी तरह की कोई शिकायत भी नहीं है।

डॉ. ¨सह व डॉ. राजेश ने कहा कि ऐसे बहुत स्कूल थे जो रूबेला टीकाकरण कराने से मना कर रहे थे, लेकिन स्कूल प्रबंधक ने बच्चों के परिजनों के साथ स्वास्थ्य विभाग की डॉक्टर टीम के साथ बैठक कराई थी और फिर सभी अभिभावकों ने टीकाकरण में शामिल होने की हरी झंडी दे दी थी। हमनें दोनों स्कूलों को ऐसा करने को कहा है, लेकिन किसी तरह से अभियान को कामयाब बनाने में सहयोग नहीं कर रहे हैं। डॉ. ¨सह ने कहा कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा ताकि आगे कार्रवाई की जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।