Move to Jagran APP

निर्दलीय प्रत्याशी राकेश दौलताबाद ने हर राउंड में कायम रखी बढ़त

बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश दौलताबाद के सिर जीत का सेहरा बंधा।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 24 Oct 2019 06:46 PM (IST)
Hero Image
निर्दलीय प्रत्याशी राकेश दौलताबाद ने हर राउंड में कायम रखी बढ़त

यशलोक सिंह, गुरुग्राम

बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश दौलताबाद के सिर जीत का सेहरा बंधा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष यादव को कांटे की टक्कर में 10,142 मतों से पराजित किया। मतगणना के दौरान सबसे खास बात यह रही कि राकेश ने हर राउंड में अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपनी बढ़त लगातार बनाए रखी। किसी भी राउंड में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। पहले राउंड में जहां भाजपा प्रत्याशी को 2860 मत मिले थे वहीं राकेश ने 5892 वोट से बढ़त हासिल कर थी। इसके बाद उन्होंने कभी पलट पर पीछे नहीं देखा। इसके बावजूद मतगणना के दौरान जो रुझान आ रहे थे उसे देखते हुए ऐसा लग रहा था कि कोई कभी भी आगे या पीछे हो सकता है। यही वजह रही है कि किसी के लिए यह अनुमान लगाना कठिन हो रहा था कि अंत में जीत किसकी होगी।

मतगणना स्थल पर व उसके बाहर दोनों प्रत्याशियों के समर्थक जमा थे। जैसे ही यह घोषणा हुई कि निर्दलीय प्रत्याशी राकेश दौलताबाद ने जीत हासिल की है, उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। चुनाव आयोग से मिले आंकड़े के अनुसार राकेश दौलताबाद ने 1,06,798 मत प्राप्त कर विजेता बने। वहीं दूसरे स्थान पर आने वाले भाजपा प्रत्याशी मनीष यादव को कुल 96,641 वोट मिले। बता दें कि राकेश दौलताबाद इससे पहले दो बार बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। वर्ष 2009 में निर्दलीय व इसके बाद 2014 में इनेलो प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे थे। इन दोनों चुनाव में उनको हार का स्वाद चखना पड़ा। इन दोनों बार में द्वितीय स्थान पर रहे। हर बार उनका वोट प्रतिशत बढ़ता रहा। राजनीति के मैदान में दो बार चित होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी, अंतत: इस बार विजयश्री ने उनका वरण किया।

--

बादशाहपुर विस क्षेत्र प्रत्याशी पार्टी मत

राकेश दौलताबाद-निर्दलीय-106798

मनीष यादव-भाजपा-96641

कमलवीर सिंह-कांग्रेस-10610

रिशी राज राणा-जजपा-2964

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।