मिड डे मील में कीड़े, शिक्षा विभाग ने इस्कॉन से जवाब मांग
सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले मिड डे मील को लेकर एक बार फिर से शिकायत आई।
जासं, गुरुग्राम: सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले मिड डे मील को लेकर एक बार फिर से शिकायत सामने आई है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाथूपुर में बृहस्पतिवार को पहुंचाए गए मिड डे मील में कीड़े देख विद्यार्थी परेशान हो गए और बिना खाए भूखे रहे। विद्यार्थियों ने बताया कि उस दिन मील में कढ़ी चावल थे। शुक्रवार प्रबंधन ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को शिकायत दी। स्कूल की शिकायत पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता ने कहा कि लापरवाही की शिकायत उन्हें मिली है और वे इसकी जांच करवा रही हैं। विभाग ने मिड डे मील मुहैया करवाने वाली संस्था इस्कॉन से भी जवाब मांगा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी तरुण सुहाग ने कहा कि इस मामले में वे विभाग को शिकायत देंगे ताकि आगे से ऐसी लापरवाही न हो। उन्होंने बताया कि मिड डे मील में इस तरह की छोटी-मोटी लापरवाही की शिकायतें मिलती रही हैं।