खुले में नमाज पढ़ने का विरोध
भारत माता वाहिनी के संस्थापक दिनेश भारती ने शुक्रवार को खुले में नमाज पढ़ने के खिलाफ जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 08 Apr 2022 07:45 PM (IST)
वि, गुरुग्राम: भारत माता वाहिनी के संस्थापक दिनेश भारती ने शुक्रवार को खुले में नमाज पढ़ने के खिलाफ जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप है कि फिर से शहर में 10-12 जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोग खुले में नमाज पढ़ने लगे हैं। बता दें कि गत वर्ष खुले में नमाज पढ़ने को लेकर मुस्लिम और हिदू संगठनों के बीच तनाव बढ़ गया था। बाद में दोनों पक्ष के बीच तालमेल हो गया था। जगह की व्यवस्था होने तक कुछ स्थानों पर नमाज पढ़ने को लेकर सहमति बनी थी।
युवक पर बेसबाल और डंडों से हमला संस, फरुखनगर: खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति पर गांव के ही कुछ लोगों ने बेसबाल के बैट से हमला कर दिया। खेडा खुर्मपुर निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को वह अपने खेत में खड़े ट्रैक्टर में चारा भरने का काम कर रहा था। उसी दौरान गांव के योगेश, प्रदीप, मिटू, रोहित शिफ्ट गाड़ी में आए और आते ही मिटू ने राहुल का मुंह दबा लिया। योगेश और रोहित ने अपने हाथ में लिए हुए बेसबाल के बैट से राहुल के दोनों हाथों और पैरों पर मारना शुरू कर दिया। प्रदीप ने राहुल के ऊपर पिस्टल लगा दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों को आते देख कर बदमाश मौके से भाग गए। शिकायत में राहुल ने कहा कि यह मारपीट प्रदीप ने कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की संस, हेलीमंडी: जटौली हेलीमंडी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। मृतक महेश चौहान की आयु लगभग 38 वर्ष थी तथा वह एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। बृहस्पतिवार शाम वह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंप दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।