गुरुग्राम में जल्द नियमित होंगी 25 कॉलोनियां, सर्वे कराने के लिए नगर निगम ने शुरू की तैयारी
सरकार ने प्रदेश में 1200 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां नियमित करने की योजना बनाई थी। गुरुग्राम नगर निगम के दायरे में 103 कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया था। 13 कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है और 25 कॉलोनियों के भी जल्द नियमित होने की उम्मीद है। 103 में से मात्र 38 कॉलोनियां मानकों को पूरा नहीं कर रही हैं।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर में अवैध कॉलोनियों का सर्वे किया जाएगा। नगर निगम गुरुग्राम ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी महीने एक निजी एजेंसी को सर्वे का काम सौंपा जाएगा। सर्वे में पता लगाया जाएगा कि कॉलोनियों का क्षेत्र निगम में है या नहीं, इसके साथ ही यह कॉलोनियां नियमित होने के मानकों को पूरा कर रही है या नहीं। कुल 294 कॉलोनियों का सर्वे करने की योजना है।
13 कॉलोनियां हो चुकी हैं नियमित
बता दें कि सरकार ने प्रदेश में 1200 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां नियमित करने की योजना बनाई थी। गुरुग्राम नगर निगम के दायरे में 103 कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया था। इनमें से कुल 38 कॉलोनियां मानकों को पूरा कर रही हैं, जिसमें से 13 कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है तथा शेष 25 कॉलोनियों के भी जल्द नियमित होने की उम्मीद है। मानेसर नगर निगम क्षेत्र की भी तीन अवैध कॉलोनी को सरकार द्वारा नियमित किया गया था।
मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी
नियमानुसार अवैध कॉलोनियों में गुरुग्राम नगर निगम की ओर से सड़क, सीवर, पेयजल और स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सुविधाएं देने का प्रविधान नहीं है। कॉलोनियों के नियमित होते ही नगर निगम सुविधाएं देगा, जिससे इन कॉलोनियों के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। कॉलोनी के नियमित होने के बाद निगम द्वारा इनमें मूलभूत सुविधाएं दी जाती है जिसकी एवज में निगम वहां के निवासियों से डेवलपमेंट चार्ज यानी विकास शुल्क वसूलता है।कॉलोनियों को लेकर संशय बरकरार
मुख्यालय से सीएम द्वारा कॉलोनियों नियमित करने की घोषणा की गई थी, लेकिन फिलहाल इसकी अधिसूचना मानेसर और गुरुग्राम नगर निगम में नहीं पहुंची है। लोगों में अपनी कॉलोनियों के नियमित होने को लेकर संशय बरकरार है।
यह भी पढ़ें-शहर में अवैध कॉलोनियों को लेकर सर्वे किया जाना है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसी महीने सर्वे का काम सौंप दिया जाएगा।- सुमित मलिक, डीटीपी नगर निगम गुरुग्राम
Dwarka Expressway: खुशखबरी! जल्द चालू होगा द्वारका एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम हिस्सा, नितिन गडकरी ने लिया फैसलादिल्ली-जयपुर हाइवे पर बड़ा हादसा, अचानक ब्रेक मारने से ट्रक में घुसी कार; चालक समेत दो की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।