Gurugram Car Fire: गुरुग्राम में डिस्पेंसरी के बाहर खड़ी कार बनी आग का गोला, देखते ही देखते हो गई खाक
गुरुग्राम शहर के सेक्टर पांच स्थित डिस्पेंसरी के बाहर खड़ी एक कार में आग लग गई। सेक्टर 109 स्थित चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी निवासी जवाहर सिंह ने बताया कि वे अपनी नाती को दवाई दिलवाने के लिए डिस्पेंसरी में लेकर आए थे। कार डिस्पेंसरी के बाहर खड़ी की थी लेकिन थोड़ी ही देर बाद कार में आग लगने की सूचना मिली।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 43 में सुशांत ब्लाक सी स्थित एक मकान में सोमवार को आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना के बाद सेक्टर 29 दमकल केंद्र से फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिए पहंची। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग के कारण घर का फर्नीचर और सामान आदि जल गया। समय रहते दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे आसपास के क्षेत्र में आग फैलने से बचाव हो गया। बता दें कि पारा प्रचंड होने के साथ ही शार्ट सर्किट होने से आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं।
इसके अलावा सेक्टर 22 में कूड़े के ढेरों में आग लग गई। उद्योग विहार दमकल केंद्र से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। शहर में प्रतिदिन से चार से पांच जगह कूड़े में आग लगने की घटना हो रही है। जलती हुई सिगरेट आदि फेंकने के कारण भी इस तरह आग लग रही हैं। इसके अलावा कई क्षेत्रों में कूड़ा ज्यादा एकत्रित होने पर लोग भी इसमें आग लगा रहे हैं।
डिस्पेंसरी के बाहर खड़ी कार में लगी आग
शहर के सेक्टर पांच स्थित डिस्पेंसरी के बाहर खड़ी कार में आग लग गई। सेक्टर 109 स्थित चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी निवासी जवाहर सिंह ने बताया कि वे अपनी नाती को दवाई दिलवाने के लिए डिस्पेंसरी में लेकर आए थे।कार डिस्पेंसरी के बाहर खड़ी की थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद कार में आग लगने की सूचना मिली। आसपास पेड़ों से गिरे पत्तों में आग लगने और फिर कार के आग की चपेट में आने का अंदेशा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।गुरुग्राम में डिस्पेंसरी के बाहर खड़ी कार में लगी आग
शहर के सेक्टर पांच स्थित डिस्पेंसरी के बाहर खड़ी कार में आग लग गई। pic.twitter.com/NWyufNKVAO
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) April 8, 2024