Gurugram: बस के नीचे दबकर कर्मचारी की मौत पर फूटा लोगों का गुस्सा, बसों में तोड़फोड़; हिसंक झड़प में पुलिसकर्मी घायल
हरियाणा के गुरुग्राम शहर में शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस दौरान एक कर्मचारी की बस के नीचे आने से मौत हो गई। उधर घटना से गुस्साए कर्मचारियों ने आठ बसों में तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा किया। गुस्साए कर्मचारियों ने पुलिस पर भी पथराव किया। वहीं पीड़ित परिजन मालिक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सेक्टर-35 स्थित एक कंपनी के बाहर शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे एक कर्मी की बस के नीचे आने से मौत हो गई। बस का पीछा करने के दौरान यह हादसा हुआ है।
मृतक की हुई पहचान
हादसे में मारे गए कर्मचारी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला आगरा निवासी मोनू के रूप में हुई है। मोनू रोजाना की तरह शनिवार को भी घर से ड्यूटी के लिए निकला था। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया।
गुस्साए कर्मचारियों ने बसों में की तोड़फोड़
घटना के बाद गुस्साए कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर खड़ी आठ बसों में तोड़फोड़ कर दी। उधर, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया। कंपनी के कर्मचारी आरोपी की गिरफ्तारी और मृतक के स्वजन को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं। उन्होंने ने मृतक के शव को भी कंपनी में ही रखा हुआ है।
#WATCH | Haryana: A police personnel was injured and several vehicles were damaged during a violence that erupted in Gurugram’s Sector 35 following a worker’s death after he was allegedly run over by a factory bus. pic.twitter.com/GPz8rowg9C
— ANI (@ANI) June 22, 2024
मौके पर पहुंचे एसीपी
मामला बढ़ता देख पुलिस ने अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद एडीसीपी साइबर क्राइम सिद्धांत जैन और एसीपी विपिन अहलावत मौके पर पहुंचे।यह भी पढ़ें:Gurugram Factory Blast: दौलताबाद की एक फैक्ट्री में ब्लास्ट, हादसे में तीन लोगों की मौत, कई मजदूर घायलअस्पताल तोड़कर पार्किंग बनाने की व्यवस्था दुनिया में कहीं नहीं, गुरुग्राम में बोले राज बब्बर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।